कोरिया

जिला अस्पताल में सरकारी गाडिय़ां खड़े-खड़े हो रही कंडम
12-Dec-2022 3:33 PM
जिला अस्पताल में सरकारी गाडिय़ां खड़े-खड़े हो रही कंडम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 12 दिसंबर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल परिसर में कई सरकारी वाहन खड़े-खड़े कंडम हो रहे हैं। वाहनों की देखरेख में लापरवाही होने से इनका बुरा हाल है। यदि ऐसे वाहनों को समय पर मेंटेनेंस कराया जाता तो वर्षों चलते लेकिन उचित देख-रेख नहीं होने के कारण वाहन खड़े-खड़े कंडम हो रहे हंै।कण्डम वाहनों को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशीष करण का कहना है कि सभी वाहनों की सूची तैयार करवा कर जांच कराई जाएगी, उसके आधार पर वाहनों का सुधार कार्य करवाया जाएगा।

बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल परिसर में सांसद निधि से मिली दो बड़ी एम्बुलेंस लंबे समय से खड़ी हुई है, जो धीरे-धीरे कंडम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग मेें बीते 3 साल से वाहनों के रखरखाव में बड़ी लापरवाही बरती गई। जिला अस्पताल में विधायक और सांसद मद के कई वाहन हंै। इसके ज्यादा एंबुलेंस हैं, लेकिन उपेक्षा के कारण पुरानी और कंडम होते चले जा रही है। इसके अलावा भी कई अन्य वाहन जिला अस्पताल परिसर में खड़े-खड़े जर्जर होती जा रही है।
सरकारी वाहन की समय पर उचित सर्विसिंग एवं मरम्मत नहीं कराए जाने के कारण समय से पहले ही जर्जर हो जा रहे है। अस्पताल प्रबंधन का इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता है। ऐसा देखा गया है कि नए वाहन आते ही पुराने वाहनों पर ध्यान देना बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण पुराने वाहन समय से पहले ही खड़े-खड़े जर्जर होते जाते है।

चोरी हो रहे हंै वाहनों के कलपुर्जे
जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के कई वाहन अनुपयोगीे वाहनों से धीरे-धीरे पूर्जे चोरी हो रहे हैं, लेकिन प्रबंधन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। चोरों द्वारा एक-एक कर वाहनों के पाटर््स को चोरी कर लिए जा रहे है। यदि वाहनों को मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है तो नियमानुसार उन्हें नीलाम भी कर दिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news