कोरिया

विवेकानंद कॉलेज में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
13-Dec-2022 7:53 PM
विवेकानंद कॉलेज में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 13 दिसम्बर। शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडरिबन क्लब एवं रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर डॉ. सुरेश तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमसीबी एवं सौमेंद्र मंडल बीईई के सौजन्य से महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य एवं प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई, रेडरिबन क्लब एवं रेडक्रॉस डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन में आयोजित किया गया। शिविर में महाविद्यालयीन  छात्र एवं छात्राओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 90 छात्र-छात्राओं को कमजोरी, भूख नहीं लगना, सिर दर्द, आँख की समस्या, त्वचा रोग, सर्दी-जुकाम,  पेट दर्द की समस्या के निदान स्वरूप नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर जीवन शैली शिक्षण एवं संतुलित आहार के माध्यम से स्वास्थ्य संरक्षण विषय पर डॉ. विश्नोई ने व्याख्यान दिया तथा डॉ. सुधीर जैन ने जल एवं वायु से होने वाली बीमारियों एवं रोकथाम के संबंध में व्याख्यान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सुधीर जैन ग्रामीण चिकित्सा सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेदरी, पिंटू कुमार फर्मासिस्ट, मो. आफताब, राधा पाटिल चिकित्सालय द्वारा भेजी गई समिति तथा महाविद्यालय की आयोजन समिति डॉ. अरूणिमा दत्ता, रंजीतमणी सतनामी, भीमसेन भगत, अनुपा तिग्गा, नीलम द्विवेदी, मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुनीत जानसन बाड़ा, हेमंत सिंह, प्रदीप कुमार मलिक एवं सतीश सोनी का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विश्नोई द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news