कोरिया

शॉर्ट सर्किट से रजाई गद्दा दुकान में लगी आग, काबू
14-Dec-2022 1:16 PM
शॉर्ट सर्किट से रजाई गद्दा दुकान में लगी आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 दिसंबर।
बीती रात शहर के गढेलपारा में संचालित एक रजाई गद्दा बनाने की दुकान में  अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इसी बीच आसपास के लोगों ने रेत और पानी से आग को लगभग बुझा दिया, जिसके बाद फायर बिग्रेड वाहन पहुंच पाई, तब तक आग बुझ चुकी थी। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान तक व्यापारी को काफी नुकसान हुआ।

गढेलपारा गौरवपथ मार्ग पर मंगलवार की रात्रि में जोतराम के रजाई गद्दा दुकान में अचानक आग लग गयी, सबसे पहले पडौस में रहने वाले राकेश महोबिया ने इसकी जानकारी घरवालों की दी, जिसके बाद आसपास के लोग आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी, करीब आधे घंटे तक घरवाले और आसपास के लोगों ने आग को बुझाया।

आग रजाई और गद्दों में लगी थी जिसके बाद पानी से आग और भडक रही थी जिसके बाद लोगों ने रेत से आग पर काबू पाया, आधे घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद फायर बिग्रेड पहुंची, तब तक आग लगभग बुझ चुकी थी। आग से रजाई गद्दे व रूई बडी मात्रा में जलकर खाक हो गए।

बताया जाता है शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गयी थी।
दुकान संचालक जोतराम अपने घर के एक हिस्से में सामने दुकान है, जहां वे रजाई गद्दा बनाने का कार्य करते है। दुकान में आग लगने की जानकारी उन्हें तब लगी, जब दुकान बंद करने के बाद धुआं निकलता देखा, जिसके तत्काल बाद आग बुझाने का कार्य श्ुारू कर दिया गया।

इस दौरान मोहल्ले के लोगों की भीड़ भी जुट गई थी। दुकान में आग लगने की सूचना पर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष वार्ड पार्षद अन्नपूर्णा सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  मुक्ता सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गये थे। इस तरह दुकान संचालक की तत्परता के कारण ज्यादा नुकसान होने से बच गया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news