कोरिया

गोधन न्याय योजना में लापरवाही,  2 कृषि अफसर निलंबित
15-Dec-2022 5:09 PM
गोधन न्याय योजना में लापरवाही,  2 कृषि अफसर निलंबित

सीईओ जिला पंचायत की अनुशंसा पर कलेक्टर ने की निलंबन कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर,15 दिसंबर।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वालों पर कलेक्टर एमसीबी पीएस ध्रुव ने कड़ा रूख अपनाते हुए कृषि विभाग के दो मैदानी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने बताया कि गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एमसीबी के निर्देशानुसार जिले की सभी जनपद पंचायत में गौठानों के सतत निरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए जिला पंचायत कोरिया से विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर भी सतत पर्यवेक्षण की जवाबदारी प्रदान की गई है।

गोधन न्याय योजना के निरीक्षण के क्रम में गत दिवस जिला पंचायत की एक टीम ने खडग़ंवा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम गौठान जरौंधा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम ने पाया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा योजना के प्रति लापरवाही बरतने से योजना से जुड़े लाभार्थियों तक योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है। ग्राम गौठान जरौंधा में वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाए जाने और वहां कार्यरत महिला समूहों का सही मार्गदर्शन ना करने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  दीपक कुमार गुप्ता को सीइओ जिला पंचायत कोरिया की अनुशंसा पर कलेक्टर एमसीबी  पी एस ध्रुव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मनेन्द्रगढ़ अनुविभागीय अधिकारी कृषि के कार्यालय में संलग्न किया है।

इसी तरह के एक अन्य मामले में जनपद पंचायत खडग़ंवा के ग्राम गौठान भरदा का उप संचालक कृषि विभाग और जिला पंचायत टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान टीम ने पाया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की लापरवाही से भरदा में गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है। जांच में टीम ने पाया कि महिलाओं को सही तकनीकी सलाह ना मिलने के कारण बड़ी मात्रा में वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता खराब हो चुकी है।

टीम ने अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन को दिया जिस पर लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई। जिला पंचायत सीइओ की अनुशंसा पर लापरवाह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  सूरज सिंह भगत को कलेक्टर एमसीबी ने निलंबित कर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में संलग्न किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news