कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 23 दिसंबर। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने सदन में आरक्षण बिल पास करवाया, हम आरक्षण के समर्थन में है, परन्तु कांग्रेस की सरकार ने भानुप्रतापपुर चुनाव के लिए जल्दबाजी में आरक्षण विधेयक लाया गया था।
उन्होंने आज प्रेस वार्ता में कहा कि जब 19 सितंबर को बिलासपुर हाई कोर्ट का फैसला आया तो 70 दिन तक भूपेश सरकार क्यों सोई रही, आरक्षण को लेकर अध्याधेश क्यों नहीं लाया, आरक्षण को लेकर विशेष सत्र क्यों नहीं लाया, किसने रोका, आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों, क्या आपने चुनाव आयोग से परामर्श किया, क्या आपने कानून विदो की राय ली, क्या आपने डाटा आयोग की रिपोर्ट रखी है। आप बिलासपुर हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए, हमने विधानसभा में चर्चा करते हुए पूछा सारे लोग मौन थे मुख्यमंत्री जी के मुंह में दही जमा हुआ था, कोई सुनने को तैयार नहीं था हमने आरक्षण की प्रक्रिया पर सवाल उठाया था, ताकि भविष्य में कोई त्रु टि ना हो, इतनी हडबड़ी क्यों की गई। हमने कहा कि चुनाव हो जाने दीजिए, परन्तु चुनावी लाभ के लिए कांग्रेस सरकार ने बिल लाया। अध्यक्ष जी से हमने कहा कि जिस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है क्या उस पर चर्चा की जा सकती है, यदि किसी और राज्य में ऐसा हो रहा है तो वो भी हमने बताईए।
उन्होंने कहा कि सारी भर्तियां रूकी हुई है, प्रमोशन रूके हुए है, जो उसके पीछे कांग्रेस सरकार की जल्दबाजी है। उल्लेखनीय है कि श्री चंदेल संसदीय क्षेत्र कोरबा से दौरे के दौरान कोरिया में है, उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही।