कोरिया

अवैध लकड़ी से भरा ट्रक एमपी पुलिस ने पकड़ा
24-Dec-2022 3:09 PM
अवैध लकड़ी से भरा ट्रक एमपी पुलिस ने पकड़ा

जनकपुर से इमारती लकड़ी ट्रक में भरकर लाई जा रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 24 दिसम्बर।
मप्र के रीवा जिले के ब्योहारी पुलिस ने 20 दिसंबर को एक ट्रक इमारती लकड़ी के साथ ड्राईवर को पकड़ा।
पुलिस बताया कि छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के जनकपुर से इमारती लकड़ी ट्रक में भरकर लाई जा रही थी, मामले की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हुई जिसके बाद मनेन्दगढ़ वन मंडल के अधिकारी हरकत में आए, इधर, जानकारी निकल कर यह सामने आई कि राजस्व भूमि से बड़ी मात्रा में पेड़ों को काटकर मप्र में बेचा जा रहा है, परन्तु राजस्व अमला मामले को लेकर गंभीर नहीं है। दूसरी ओर पूछताछ के लिए ट्रक के ड्राईवर के छत्तीसगढ़ आने का इंतजार है।

जानकारी के अनुसार जनकपुर से एक ट्रक मप्र की ब्योहारी पुलिस ने पकड़ा, ट्रक में रखी इमारती लकड़ी जनकपुर से लाई जा रही थी और उसे इलाहाबाद ले जाया जा रहा था, पुलिस ने ट्रक में 14 नग मोटे-मोटे सरई की इमारती लकड़ी बरामद की। ट्रक और लकड़ी की बाजार में कीमत 30 लाख बताई गई। वाहन चालक के विरूद्ध 379,414 और मप्र वनोपज व्यापार विनियम अधिनियम 1969 के तहत अपराध दर्ज किया।

मप्र में कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में कार्रवाई को लेकर हलचल तब तेज हो गयी जब मामला सोशल मीडिया में तैरने लगा, जिसके बाद मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के अधिकारी हरकत में आए, तमाम बीट को खंगाला गया, दो दिन अधिकारी कर्मचारी परेशान रहे। वहीं वन विभाग के सूत्र बताते है कि लकड़ी राजस्व भूमि से काट कर मप्र बेची गई, भरतपुर तहसील के रामगढ़ बलौदा गंाव से काटी बताई जा रही है।
राजस्व अमले को इस अवैध कटाई की पूरी जानकारी है, परन्तु जानबूझकर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि नियमानुसार राजस्व भूमि पर स्थित पेड़ों की कटाई की एनओसी वन विभाग देता है, यहां तक कि पेड़ों की कटाई भी वन विभाग ही करता है और उसे बेच कर खर्चा काट कर राजस्व भूमि के हितग्राही को राशि दी जाती है, राजस्व विभाग वन विभाग को इसकी जानकारी दिए बगैर पेड़ों की कटाई करने की अनुमति प्रदान कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि मनेन्द्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों में स्थित राजस्व भूमि मेंं लगे पेड़ों को बिना वन विभाग के एनओसी के कटाई की जा रही है, इसके अवैध काम के लिए दलाल सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव में घूम-घूम कर इमारती लकड़ी के लिए एडवांस राशि दे रहे है और बाद में राजस्व भूमि में लगे पेड़ों को काटकर यहां से ले जाते है।

तीन तीन बेरियर भी नहीं रोक पा रहे तस्करी
छत्तीसगढ़ की सीमा पर चांटी बेरियर स्थित है, यहां तीन बेरियर है, एक पुलिस का, एक दूसरे राज्य से धान ना आ सके उसके लिए बेरियर लगाया गया है और तीसरा बेरियर वन विभाग का है, तीनों की आंख में धूल झोंकर ट्रक के ट्रक इमारती लकड़ी मप्र जा रही है, तीन में से किसी एक भी बेरियर को इसकी भनक तक नहीं हो पा रही है, यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। या तो इस तस्करी की जानकारी तीनों बेरियर के कर्मचारियों को है, छत्तीसगढ़ से लकड़ी सांठगांठ कर मप्र पहुंचाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news