कोरिया

बिल भरे जाने के बाद भी एकल बत्ती घरों की काटी बिजली
26-Dec-2022 3:55 PM
बिल भरे जाने के बाद भी एकल बत्ती घरों की काटी बिजली

गांव के गांव अंधेरे में, ग्रामीणों में रोष 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 दिसंबर।
अब बिजली विभाग गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के घरों के बिजली के कनेक्शन काट रहा है। इसमें एकल बत्ती कनेक्शनधारियों के भी घरों की बिजली काट दी गई है, ऐसे लोगों की भी बिजली काटी गई है, जिनके बिल भरे जा चुके है। वहीं कभी ना आने वाला बिजली का बिल एकदम से 30-30 हजार के आ रहे है, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है, साथ ही गांव के गांव अंधेरे में हो रहे है। 

 जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह से कोरिया जिले के बैकुंठपुर तहसील के ग्राम मनसुख में दर्जनों लोगों के बिजली के कनेक्शन काट दिए गए, विभाग के कर्मचारियों ने गांव में पहुंच कर बिजली का बिल बताया और कनेक्शन काटना शुरू कर दिया। वहीं कई लोगों के बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी कर भेजा गया। जिसे देखकर ग्रामीण हैरान है और बिजली का बिल अदा करे तो कैैसे। गांव के कई लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिये गये है जिस कारण ग्रामीण परिवार अंधेरे में रात काटने को मजबूर है। विद्युत कनेक्शन विच्छेद होने के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

मनसुख के गंगाराम बताते है कि पिछले एक दो बार से गांव के कई लोगों के घरों में भारी बिजली बिल आया है किसी का 25 हजार तो किसी का 30 हजार बिजली बिल आया है। अब ग्रामीण परिवार इतनी बड़ी रकम कैसे अदा करेगा और इसी को आधार बनाकर विद्युत विभाग गांव के कई लोगों के घरों के विद्युत कनेक्शन को काटने की कार्रवाई कर रहा है। 

गौरतलब है कि बिजली बिल को लेकर आये दिन लोगों की शिकायतें रहती है। जितनी खपत नहीं उसके मुकाबले कई बार भारी भरकम बिल पहुंच जाता है जिसके बाद सुधार कराने के लिए विद्युत कार्यालय का चक्कर काटना पडता है। शहरी क्षेत्र के जागरूक लोग तो तत्काल इसमें सुधार कराकर बिजली बिल अदा कर देते है लेकिन जब किसी ग्रामीण क्षेत्र में कभी अत्यधिक बिजली बिल किसी उपभोक्ता का बिल आता है तो वे हैरान रह जाते है और सोच में पढ़ जाता है कि इतना भारी भरकम बिल कैसे अदा करे और वे चुपचाप बैठ जाते है, लेकिन समय पर बिल अदा नहीं करने पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाती है।

एकल बत्ती योजना का यह है हाल
जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम मनसुख में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट रहा है। जबकि ग्राम मनसुख में सरकार की एकल बत्ती योजना के तहत लगभग परिवारों द्वारा विद्युत लगाई गई है।  इस योजना के तहत प्रदाय की गई मीटर में जहां न्यूनतम बिजली बिल आना चाहिए, लेकिन ऐसा न होकर भारी भरकार कई हजारों में विद्युत का बिल पहुंच रहा है। ऐसे में ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि इससे अच्छा विद्युत कनेक्शन ही काट दे बड़ी रकम कहां से दे पाएंगे। 

जांच का विषय कैसे आया भारी बिल
एकल बत्ती योजना के तहत 25, हजार 30 हजार विद्युत का बिल कैसे आया इसकी जांच विद्युत विभाग को करना चाहिए न कि विद्युत कनेक्शन का ही विच्छेद कर देना चाहिए। नियम चाहे कुछ भी हो लेकिन जब नियम विरूद्ध तरीके से एकल बत्ती योजना में विद्युत बिल आ रहा है तो पहले विद्युत विभाग को चाहिए कि ऐसा आखिर कैसे हुआ और इस गलती को सुधार कर विद्युत का बिल उपभोक्ता को भेजा जाना चाहिए। लेकिन विद्युत विभाग ऐसा नहीं कर दिये गये भारी भरकम बिल समय पर नहीं अदा करने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई कर रही है। 
बीते दिनों कोरिया प्रवास पर आये छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदल जिला मुख्यालय में एक आम सभा को संबोधित किया और भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें उन्होने इस बात का जिक्र किया था कि उनके दौरे के दौरान कई क्षेत्र के किसानों की यह भी शिकायत रही कि विद्युत विभाग द्वारा हजारों रूपये का भारी भरकम बिजली बिल दिया जा रहा है, जबकि ग्रामीणों के यहां एकल बत्ती योजना का कनेक्शन है। श्री चंदेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानेां केा मुफ्त बिजली व हाफ बिजली बिल देने का वादा किया था लेकिन इसके उल्टा भारी भरकम बिजली बिल आ रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news