कोरिया

बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर सरगुजा आईजी का कोरिया दौरा
02-Jan-2023 3:12 PM
बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर सरगुजा आईजी का कोरिया दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 2 जनवरी।
नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग गत दिवस प्रथम कोरिया दौरा किया। इस दौरान वे रक्षित केंद्र का निरीक्षण कर जानकारी ली गई।  साथ ही कोरिया कार्यालय में जिला के समस्त रापत्रित अधिकारी थाना प्रभारी की बैठक ली। आईजी के सख्त निर्देश अपराध घटित  होने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। आईजी द्वारा  बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने  हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में  बीट प्रणाली को मजबूत करने पर जोर देने की बात कही। सरगुजा रेंज की कमान  संभालने के साथ पुलिस महानिरीक्षक  रामगोपाल गर्ग द्वारा प्रथम कोरिया दौरा के दौरान एसपी कार्यालय पहुॅच कर  सलामी ली गई, उसके बाद एसपी कोरिया द्वारा जिल के बारे में संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया गया कार्यालय का निरीक्षण कर सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भूमि पूजन
आईजी सरगुजा रेंज  रामगोपाल द्वारा जिला कोरिया भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचने पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भूमिपूजन किया गया। इसके पश्चात रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में  सभी थानों के प्रभारियों  से बारी बारे से पुराने लबित मामले  मर्ग शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। और उनका जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देश दिये किय किसी भी फरियादी या सूचना रिपोर्ट पर बिना बिलंब किए समस्याओं का समाधान करना है, जो पुलिस का मुख्य कार्य है। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली में कसावट लाने के निर्देश दिए।

जनता के बीच बेहतर छवि बने
बैठक में आइजी सरगुजा ने निर्देशित किया  कि आम जनता में पुलिस की छवि और बेहतर बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी घटना दुर्घटना  अथवा अपराध की सूचनपा लेकर कोई फरियादी आवेदक थाना आता है, तो उसकी तत्काल सुनवाई  की जाये चाहे मामले किसी दूसरे क्षेत्र का ही क्यों न हो। विधि के अनुसार अपराध की सूचना पर शून्य में मामला दर्ज कर संबंधित थाने को विवेचना के लिए भेजी जाये इससे आम जनता और पुलिस क बीच की  मधुर संबंध स्थापित होगा।

चिटफंड आरोपियों की गिरफ्तारी
आईजी सरगुजा ने बैठक में चिटफंड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रिय होकर कार्य करने की बात कही साथ ही चोरी  नकबजनी के मामले में गंभीरतापूर्व आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं शत प्रतिशत माल बरामद करने, महिला सुरक्षा, सामुदायिक पुलिसिग एवं यातायात के नियमों  क प्रति जागरूकता तथा सडक़ दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता
पुलिस महानिरीक्षण राम गोपाल गर्ग ने  सायबर अपराध के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिये है, साथ ही कहा कि सायबर अपराध के मामले  प्रकाश में आने पर त्वरित मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी  सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि अपराधियो  में पुलिस का भय  होना और दिखना चाहिए अपने पद का दायित्वों का निर्वहन में किसी प्रकार की कोइ लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news