कोरिया

11 मोबाइल, 36 बाइक व 54 हजार नगद बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। बीती रात मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस ने जंगल में चल रहे अंतरराज्यीय जुआ फड़ में छापामार कार्रवाई कर छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के 14 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा जुआ फड़ एवं आरोपियों के पास से 54 हजार रूपए कैश, ताश पत्ती, 11 नग मोबाइल हैंडसेट व 36 नग दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
3 जनवरी की देर शाम मनेंद्रगढ़ कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिलनपथरा से कपिलधारा की ओर जाने वाले जंगल में कुछ लोगों के द्वारा ताश पत्ती से जुआ खेलने की जानकारी मिली। सूचना पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम ने मिलनपथरा जंगल में जाकर घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की। मौके पर 2 अलग-अलग गुटों में जुआरी ताश पत्ती से जीत-हार का दांव लगा रहे थे। कुछ जुआरी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे वहीं जिन 14 जुआरियों को पुलिस ने मौके से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा।
आरोपियों में दिनेश गुप्ता जैतहरी मध्यप्रदेश, प्रदीप कुमार मांझी जैतहरी वेंकटनगर, दीपनारायण पाठक जैतहरी, वेद प्रकाश पाठक पौराधार, रमेश कुमार राठौर, बिहारी उपाध्याय राजनगर सेमरा, अनिब साय वार्ड क्र. 10 बिजुरी(एमपी), बाबू लाल भालूमाड़ा , मोहन गुप्ता मनेंद्रगढ़ फौव्वारा चौक , मो. फरीद पेंड्रा दफाई , अभिषेक जायसवाल जोड़ा तालाब, अमितेश दत्ता वार्ड क्र. 8, उमेश भारती झगराखंड थानांतर्गत लेदरी एवंअंकित खर्रे लेदरी वार्ड क्र. 13 शामिल हैं।