कोरिया

संसदीय सचिव के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा, कांग्रेसियों में आक्रोश, शिकायत दर्ज
13-Jan-2023 3:28 PM
संसदीय सचिव के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा, कांग्रेसियों में आक्रोश, शिकायत दर्ज

मैंने कोई अपशब्द नहीं बोला - पूर्व मंत्री राजवाड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 जनवरी।
प्रदेश के पूर्व मंत्री द्वारा बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के विरूद्ध सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग कर मीडिया में बयान देने के मामले को लेकर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस मामले को लेकर गुरूवार की रात बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा सिटी कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई साथ ही वीडियो का पैन ड्राईव भी पुलिस को सौंपा।  

मामले में 1 बजे भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने प्रेस वार्ता करने अपनी सफाई दी है और अपनी बयान से पलट गए। मैंने कोई अपशब्द नहीं बोला, मेरे बयान को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है। मैंने कोई गलत शब्द नहीं बोला है। जो इनकी जिला पंचायत में बुरी तरह हार हुई है  इसलिए ऐसा आरोप लगाया जा रहा है।
जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह गुस्से में वो संसदीय सचिव को अपशब्द बोल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अपने बिगड़े बोल के लिए जाने जाने वाले पूर्व मंत्री मीडिया को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक बयान दे डाला।
दरअसल, सीईओ को हटाने के लिए कांग्रेस नेता के नेतृत्व में भाजपा धरने पर बैठी थी, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री राजवाड़े भी जनपद पंचायत के गेट के सामने बैठे, मीडिया ने उनसे मामले में बयान लिया, जिस पर वे तैश में आ गए और उन्होंने संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव को अभद्र भाषा कह डाली। उनका वह बयान मीडिया के साथ सोशल मीडिया में गुरूवार की शाम से वायरल हो गया, जिसके बाद रात 10 बजे कांग्रेस के कई पदाधिकारी सिटी कोतवाली पहुंचेंं और उन्होंने पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग करते हुए शिकायत सौंपी।

अब पुलिस पूर्व मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है देखना होगा। उल्लेखनीय है कि यह कोई पहला अवसर नहीं है जब पूर्व मंत्री विवादित बोल बोले है इसके पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सरकार में संसदीय सचिव चंपा देवी पावले के शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने अभद्र टिप्पणी की थी। इसके अलावा कई अन्य अवसरों पर भी पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल बोले थे लेकिन इस बार तो स्थानीय विधायक को लेकर सारे हदे पार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। कांग्रेस अब इस मामले में आंदोलन के साथ 3 बजे पूर्व मंत्री का पुतला दहन करेगी।  

गोंगपा ने की निंदा
संवैधानिक पद पर बैठी महिला के खिलाफ पूर्व मंत्री की अभद्र टिप्पणी पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि महिला कोई भी हो हमारे लिए सम्मानीय है, और फिर संवैधानिक पद पर बैठी महिला के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी करना पूर्व मंत्री को शोभा नहीं देता है, पार्टी उनके इस कृत्य की घोर निंदा करती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news