कोरिया

8 विभागों को कोरिया में स्थापित करने की मांग
07-Feb-2023 7:14 PM
8 विभागों को कोरिया में स्थापित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 7 फरवरी। कोरिया जिले के विभाजन के बाद मनेन्द्रगढ़ में स्थित जिले के 8 विभागों को कोरिया में स्थापित करने की मांग शुरू से की जा रही है, वहीं जब उद्योग विभाग के कार्यालय का सामान कोरिया लाया जाने लगा तो चेंबर ऑफ कामर्स एमसीबी ने सामान नहीं आने दिया, उनके इस कृत्य से चेंबर आफ कामर्स कोरिया के अध्यक्ष से लेकर सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के विभाजन के बाद मनेन्द्रगढ़ में 8 कार्यालयों को कोरिया लाने की मांग की जा रही है, उद्योग विभाग के सामान को कोरिया नहीं लाने दिए जाने के बाद सोमवार को चेंबर आफ कामर्स कोरिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता समेत राजेश शुक्ला, मनोज गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, घनश्याम जिज्ञासी, महेन्द्र बैद, सुदीप अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, शारदा गुप्ता, हिमांशु अवस्थी, प्रशांत शिवहरे के साथ काफी संख्या में व्यापारी गण एकत्रित होकर धरना दिया।

चेबर के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि अब जब नया जिला एमसीबी बन गया है, हमारे यहां के कार्यालयों को यथाशीघ्र कोरिया में स्थानांतरित किया जाना चाहिए, ताकि यहा का कार्य प्रभावित ना हो, परन्तु जिस तरह से मनेन्द्रगढ़, के चेंबर ने उद्योग कार्यालय को बैकुुंठपुर आने से रोका है बेहद निंदनीय है। वहीं कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि कोरिया जिले का उद्योग विभाग, रोजगार कार्यालय, विद्युत विभाग, आयकर विभाग लोक निर्माण विभाग सहित कई कार्यालयों को यहां शिफ्ट करना न्यायसंगत है, जब आपके जिले में सरकार नए कार्यालयों की स्थापना करेगी तो आपको उसका लाभ मिलेगा, हमं े हमारे कार्यालय तो वापस दीजिए, इसके अलावा चेंबर के सदस्य शारदा गुप्ता ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द हमारे कार्यालय हमें वापस करना चाहिए नहीं तो चेंबर आंदोजन का रूख करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news