कोरिया

जिला अस्पताल में लगेगी सिटी स्कैन मशीन, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में और एक कदम
25-Feb-2023 2:58 PM
जिला अस्पताल में लगेगी सिटी स्कैन मशीन, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में और एक कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 25 फरवरी।
कांग्रेस की सरकार आने के बाद कोविड के दो वर्षों ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को काफी विस्तार हुआ है, और अब वर्षों से लंबित सिटी स्कैन मशीन की मांग पूरी होने वाली है। इसे लगाने के लिए बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव की लगातार कोशिश के साथ कोरिया कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह की भूमिका अहम रही है। वे पदस्थापना के बाद से ही सिटी स्कैन मशीन को लेकर बेहद संजीदा रहे।

इस संबंध में बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव का कहना है कि बहुत जल्द सिटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल मे लगेगी, मेरी पूरी कोशिश है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढोतरी हो ताकि लोगों को किसी भी तरह के इलाज के बाहर के शहरों में नहीं जाना पड़े।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में बीते दो वर्षो में कई विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति हो चुकी है, यहां 31 चिकित्सक पदस्थ है। पूर्व के वर्षो में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में चिकित्सक आने से कतराते थे, कोई आना नहीं चाहता था परन्तु अब चिकित्सक बेहतर ढंग से काम सके इसके लिए माहौल तैयार किया गया जिसके नतीजे अब सामने आ रहे है।

बीते दो वर्षों में यहां दो शिशु रोग विशेषज्ञ पदस्थ किए गए है, जिसमें एक एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.पल्लवी पैकरा और डॉ.भास्कर दत्त मिश्रा पदस्थ है। नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.योगेन्द्र चौहान के साथ एमडी मेंडिसिन डॉ.एसके गुप्ता के रिटायर होने के बाद एमडी मेडिसिन डॉ.आशुतोष अग्रवाल ने उनकी जगह ले रखी है।

इसके पूर्व में एसडी मेडिसिन डॉ.एके सिंह पदस्थ थे। अब दो एमडी मेडिसिन हो गए है। तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.केएल धु्रव, डॉ.मधुरिमा पैकरा और डॉ.आरएस सेंगर पदस्थ है। तीन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.गौतम पैकरा, डॉ.एके करन और डॉ. राजेन्द्र बंसरिया, एसडी पेथोलॉजी डॉ. डीके चिंकनजूरी के साथ दो स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.कलावती पटेल और डॉ.स्वाति बंसरिया के साथ 8 महिला चिकित्सा अधिकारी पदस्थ है, जिसमें डॉ. सबा परवीन, डॉ.अनुपमा सिंदराम, डॉ.कंचन रोश तिर्की, डॉ.धनेश्वरी, डॉ.शलिनी शर्मा, डॉ.दीपा सिंह, डॉ.अदिति, डॉ.सृष्टि सोनी के पदस्थ होने से आपातकालिन सुविधा में महिला चिकित्सक मरीजों के लिए उपलब्ध हो रहे है। इसके अलावा डॉ.इमरान खान, डॉ. वसीक अस्दक, डॉ.शुभाशीष करन, डॉ.सृजन सिंह, डॉ.श्रीनाथ पैकरा, डॉ.अभिषेक गढेवाल, डॉ.कार्तिकेय सिंह चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदस्थ है।

5 डायलसिस मशीन का अलग वार्ड
जिला अस्पताल बैकुंठपुर में अब 5-5 डायलसिस मशीनें है, टेक्निशियन है, एमसीबी जिले से लेकर सुरजपुर जिले तक के मरीज यहां आ रहे है। ये अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके पहले मरीजों को नेताओं की जी हुजूरी करनी पड़ती थी और रायपुर जाकर डायलसिस करवानी पड़ती थी, जिससे काफी परेशानियों के साथ उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी होता था। परन्तु अब कोरिया के जिला अस्पताल में डायलसिस मशीनों के लग जाने से मरीजों का समय के साथ काफी कम खर्च पर उनका इलाज हो रहा है।

दो-दो ऑक्सीजन प्लांट
कोविड के कालखंड में कोरिया जिले के कंचनपुर स्थित कोविड अस्पताल में पीएम केअर से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, वहीं एक प्लांट और जिला अस्पताल में भी लगा जिससे ऑक्सिजन की आपूर्ति का संकट खत्म हो गया। इस मामले में कोरिया जिला आत्मनिर्भर हो गया, पूर्व में बिलासपुर और सुरजपुर जाकर ऑक्सीजन लाना पड़ता था।

नियमित एनेस्थिसिया विशेषज्ञ की पदस्थापना
वर्ष 2006 से जिला अस्पताल में एनेस्थिसिया विशेषज्ञ का पद खाली था, राजनीति ऐसी थी कि कोई जिला अस्पताल में आना नहीं चाहता था, सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती थी, समय पर ऑपरेशन नहीं होने से कई बार हादसे हो चुके थे, भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री कई बार डिलीवरी को लेकर 3-3 बजे रात तक जिला अस्पताल में बैठा करते थे, चिकित्सकों को डांट फटकार अलग सुननी पड़ती थी परन्तु समय बदला और अब यहां नियमित एनेस्थिसिया डॉ.अमिताभ साहू की पदस्थापना हो चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news