कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 मार्च। एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव ने शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक शाला उधनापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनसे पढ़ाई पर चर्चा की।
कलेक्टर द्वारा आगे की पढ़ाई किस तरह से करनी है तथा व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षा का महत्व को लेकर सभी छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की। शिक्षा से ही समग्र विकास संभव है, इस पर कलेक्टर ने सभीछात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने सभी बच्चों को जीवन के हर लक्ष्य को चुनौतियों को पार कर प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने स्कूल में उपस्थित शिक्षकों को पूरी लगन के साथ पढ़ाई कराने तथा शाला परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला शिवपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से सवाल पूछकर उनके ज्ञान स्तर को परखा। कलेक्टर के सवालों का बच्चों ने सही जवाब दिया जिस पर उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की।