कोरिया

बैकुण्ठपुर(कोरिया) 27 मार्च। लोगों के पैसे लेकर भागी चिटफंड कंपनी ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की भूमि को कोरिया जिला प्रशासन ने नीलाम कर दिया, कंपनी की भूमि को कुर्क कर लिया गया था 18 लाख की बेस प्राइस की भूमि के एवज में नीलामी बोली 1 करोड़ 75 लाख तक गई।
इस संबंध में तहसीलदार बैकुण्ठपुर मनहरण सिंह राठिया ने बताया कि ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी थी, जिसमें यहां के लोगों ने काफी पैसा निवेश किया था, कंपनी काफी समय से फरार थी, उसकी निजी भूमि आमा पारा में थी जिसकी कुर्की की कार्रवाई कर ली गई थी, आज उस भूमि की नीलामी की गई, 18 लाख के बेस प्राइस से उसकी बोली 1 करोड़ 75 लाख पर गई। जानकारी के अनुसार बैकुण्ठपुर के तहसील कार्यालय में आयोजित नीलामी में 18 लाख के बेस प्राइस से बोली शुरू हुई जो 41 लाख, फिर 53 लाख, फिर 56 लाख के बाद सीधे डेढ़ करोड़ और फिर अंत मे 1 करोड़ 75 लाख में काजल कुमारी ने बाजी मारी और भूमि अपने नाम कर ली।
िचटफंड कंपनी के खिलाफ भूपेश सरकार लगातार कार्यवाही कर रही है। लोगों ने इन कंपनियों में अपनी जमा पूंजी लगाई थी, कंपनी लोगों के पैसे लेकर भाग गई, जिसके बाद सरकार ने उनकी स्थायी संपत्तियों को नीलाम करना शुरू किया, जिसके तहत कोरिया में भी कार्रवाई जारी है।