कोरिया

मौत से पहले बयान दिया ब्लॉक अध्यक्ष के पुत्र ने की पिटाई
03-Apr-2023 8:30 PM
मौत से पहले बयान दिया ब्लॉक अध्यक्ष के पुत्र ने की पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुण्ठपुर, 3 अप्रैल। एमसीबी जिले के भरतपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के पुत्र शैलेन्द्र सिंह ने एक युवक की बेदम पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मप्र के शहडोल ले जाया गया, जहां युवक ने मरने के पूर्व बयान देकर बताया कि किस तरह उसे डंडे और लोहे के रॉड से पीटा गया, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।

शहडोल पुलिस मामला दर्ज कर लिया है, वहीं मामले की जानकारी के बाद भी जनकपुर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की। दूसरी ओर सोशल मीडिया में मारपीट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

मृतक सुमित शर्मा का मृत्यु के पूर्व एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक बता रहा है कि उसने एक ट्रेलर वाला तब रोकने की कोशिश की जब वो मेरी ओर तेजी से आ रहा था, वहां मेरे रोकने पर नहीं रूका, बाद में जब वो भगवानपुर तिराहे के होटल में था तब उसने वहां रोका और आकर मेरे से लडऩे लगा, इसी बीच होटल में बैठा छोटू सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह वहां रखा डंडा लेकर आ गया और मेरे सिर पर 4 बार प्रहार किया, उसे मैंने रोका कि फिर उसने लोहे के रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद वो देखा कि सिर से खून बहने लगा तो फोर व्हीलर लेकर भाग गया।

वायरल वीडियो में बकायदा मृतक बता रहा है कि पुलिस विभाग पूरी तरह से बिका हुआ है। घटना के बाद मृतक के दोस्तों ने उसका जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज करवाया, परन्तु उसकी हालत बिगडती चली गई, जिसके बाद उसे मप्र के शहडोल जिला ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

मृतक के मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर शहडोल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं एमसीबी की पुलिस ने अब तक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया है, दूसरी ओर सोशल मीडिया में मारपीट के और भी कई वीडियों वायरल हो रहे है, जिसमें साफ-साफ आरोपी डंडे से पीटकर जाते हुए दिख रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news