कोरिया

आरईएस विभाग में टेंडर में हो रहा है खेला
25-Jun-2023 5:51 PM
आरईएस विभाग में टेंडर में हो रहा है खेला

नियमों के साथ उच्चाधिकारियों के निर्देशों की भी नहीं है परवाह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर , 25 जून।
कोरिया जिले के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में अधिकारियों द्वारा अपने चहेते ठेकेदार को काम दिलाने न सिर्फ नियमों की अनदेखी की, बल्कि उच्चाधिकारियों के बार बार मिल रहे निर्देशों को दरकिनार कर दिया, टेंडर प्रक्रिया बीते 4 महिने से जारी थी, दस्तावेज पूर्ण नहीं होने के बाद भी चहेते को दो काम दे डाले और जिसके दस्तावेज पूरे थे, उसे एक काम दिया गया। अधूरे दस्तावेज होने के बावजूद टेंडर दर को खोल दिया गया। उच्चाधिकारियों ने दो बार नोटिस जारी कर नियमों का हवाला देकर टेंडर देने के निर्देश दिए, बाद में बिना उच्चाधिकारियों को सूचित किए टेंडर निरस्त कर नया टेंडर जारी कर दिया।

वहीं इस मामले में आरईएस विभाग के कार्यपालन अभियंता के एम चौधरी का कहना है कि टेंडर निरस्त कर दिया गया है, परन्तु जब उनसे नियमों और उच्चाधिकारियों के निर्देशों को दरकिनार कर चहेते ठेकेदार को लाभ पहुंचाने पर सवाल किया तो उन्होंने नो कमेंट्स कह कर जवाब देने से इंकार कर दिया।

दरअसल, ठेकेदार लल्लू प्रसाद पांडे ने अधीक्षण अभियंता अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई कि 10 फरवरी को भर्रीडीह, नवाटोला और बसेर में मा शा भवन निर्माण की निविदा निकाली गई। जिसमें दो ठेकेदारों ने भाग लिया। निविदा खोले जाने की प्रक्रिया के दौरान दोनों के लिफाफे खोले गए, दूसरे ठेकेदार के लिफाफे में बैंक सर्टिफिकेट नहीं पाया गया।

 श्री पांडे ने आपत्ति दर्ज कराई, एक दिन बाद उसे दो कार्य को श्री पांडे का एक काम देने के लिए बुलाया, जिसका उन्होंने विरोध किया, जब नियमानुसार दस्तावेज नहीं है तो उसे अमान्य किया जाए।

 आरईएस विभाग की निविदा कमेटी जिसमें कार्यपालन यंत्री, डीए, एसडीओ और सहायक लेखा अधिकारी शामिल हंै, उन्होंने श्रीं पांडे की बात नहीं सुनी बल्कि कहा कि समझौता कर लो, जिसके बाद उन्होंने अधीक्षण यंत्री के यहां शिकायत की। 
अधीक्षण यंत्री ने नोटिस भेजकर कार्यपालन यंत्री से स्पष्टीकरण मांगा, जिस पर उन्होंने माना कि एक ठेकेदार के दस्तावेज कम पाए गए, साल्वेंसी के आधार और अधिकारियों के दबाव के कारण दोनों के दर खोले जाने की बात कबूल की। जबकि दस्तावेज कम होने की स्थिति में

एक को मान्य करना था या उसी समय टेंडर निरस्त कर देना था।
किस आधार पर टेंडर खोला गया

अधीक्षक अभियंता ने कार्यपालन अभियंता आरईएस को नोटिस के उनके जवाब पर स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा कि जब ठेकेदार द्वारा बैंक सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं किया गया तो किस आधार पर टेंडर की दर को खोला गया। उसके बाद उन्होंने 26 अप्रैल 2023 को ठेकेदार को अमान्य कर श्री पांडे की निविदा को मान्य करने की कार्रवाई करने को कहा। परन्तु कार्यपालन अभियंता ने उनके निर्देशों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
बिना जानकारी निरस्त और कर दिया नया टेंडर

बार बार उच्चाधिकारियों के दवाब के बाद आरईएस के कार्यपालन अभियंता ने मान्य ठेकेदार को काम ना देते हुए टेंडर का निरस्त कर दिया और तीनों कार्य का नया टेंडर भी निकाल दिया, परन्तु इसकी जानकारी अधीक्षण अभियंता को नहीं दी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news