कोरिया

6 घंटे रिटर्निंग अफसर की कार के सामने बैठी महिला सरपंच-पंच
04-Oct-2023 2:01 PM
6 घंटे रिटर्निंग अफसर की कार के सामने बैठी महिला सरपंच-पंच

एसडीएम के आने पर मामला शांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 अक्टूबर।
जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत कटकोना में अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग कराने पहुंची रिटर्निंग अफसर द्वारा हुई वोटिंग की जानकारी नहीं देने को लेकर बवाल मच गया। शाम 6 से 10.30 बजे रात तक महिला सरपंच और पंच उनकी कार के सामने जमीन पर बैठ गए। एसडीएम बैकुंठपुर मौके पर पहुंची, तब जाकर दुबारा वोटिंग के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और रिटर्निंग अफसर वहां से जा पाई, वहीं पंचायत सचिव शाम 6 बजे ही कार्यवाही पंजी लेकर घर निकल गया। 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कटकोना में 21 पंच हंै औऱ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होना था, धारा 40 की कार्रवाई करने तहसीलदार पटना को रिटर्निंग अफसर नियुक्त कर भेजा गया, वोटिंग हुई।

सरपंच का कहना है कि 2 तिहाई मत नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। उनका कहना है  3 मत निरस्त हुए और 5 उनके साथ थे, 13 मत ही विपक्ष में थे, पर रिटर्निंग अफसर इसकी जानकारी नहीं दे रही थी, जिसकी मांग को लेकर वो उनकी कार के सामने बैठी है, सचिव उनकी बात नहीं सुनता और कार्रवाई पूरी हुई नहीं ,कार्यवाही रजिस्टर लेकर अपने घर चला गया।

वही मामले की जानकारी होने के बाद काफी संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो ने कलेक्टर को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद एसडीएम अंकिता सोम मौके पर पहुंची।

मामले की जानकारी रिटर्निंग अफसर से लेकर उन्होंने सरपंच को अविश्वास प्रस्ताव के लिए नई डेट देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर निर्णय का स्वागत किया, जिसके बाद 6 घण्टे से फंसी रिटर्निंग अफसर वहां से निकल पाईं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news