कोरिया

सरगुजा संभाग में कांग्रेस-भाजपा से साहू समाज ने मांगा टिकट
06-Oct-2023 7:47 PM
सरगुजा संभाग में कांग्रेस-भाजपा से साहू समाज ने मांगा टिकट

कहा संभाग की हर सीट पर जीत-हार तय करते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 6 अक्टूबर। सरगुजा संभाग के बैकुंठपुर विधानसभा के बैकुंठपुर स्थित साहू समाज के सामुदायिक भवन में  साहू समाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें कांग्रेस और भाजपा से संभाग में एक सीट पर टिकट की मांग की।

प्रेसवार्ता में समाज के प्रवक्ता देश के विख्यात पर्वतारोही राहुल गुप्ता ने बताया कि बीते 20 वर्षों से हम अपनी बारी का इंतजार कर रहे हंै, 8 माह से हम जब से चुनावी टिकट को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई है, समाज ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों से हम टिकट की मांग करते आये हंै। भाजपा ने संभाग की 5 सीटों में से 2 में अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसका हम स्वागत करते हंै, हम बैकुंठपुर विधानसभा में मजबूत हैं। यहां समाज के लगभग 26 हजार वोटर है, इसी तरह प्रेमनगर में 36 हजार, भटगांवके 11 हजार, अम्बिकापुर में 14 हजार, मनेन्द्रगढ़ में 13 हजार, भरतपुर सोनहत में 12 हजार सामाजिक वोटर हंै। पूरे संभाग में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा वोटर हैं और हम संभाग की हर सीट पर जीत हार तय करते हंै।

उन्होंने कहा कि यदि हमको बैकुंठपुर विधानसभा से बीजेपी टिकट देती है तो हम सब समाज को लेकर इस सीट पर जीत दर्ज करवा कर दिखाएंगे, न सिर्फ बैकुंठपुर बल्कि पूरे संभाग में भाजपा को जीत दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे, पर यदि हमको टिकट नहीं देती है पार्टी का नुकसान होगा। हो सकता है साहू समाज अपना निर्दलीय प्रत्याशी भी उतार दे।

आगे उन्होंने कहा कि अभी समय है दोनों पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार कर ले, कांग्रेस ने अभी टिकट की घोषणा नहीं की है। यदि कांग्रेस सरगुजा संभाग से हमें एक सीट पर टिकट देती है, तो पूरे संभाग की सीटों पर साहू समाज उनका समर्थन करेगा। दोनों राजनीतिक दल इस बात को जान ले।

 उन्होंने कहा कि ये पहली प्रेसवार्ता है इसका सिलसिला जारी रहेगा और हमारी रणनीति समाज समय-समय पर अवगत कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा किसी से विरोध नहीं है। हमारी मांग को दोनों दल समझे और हमारे साथ हमारे समाज की शक्ति को देखते हुए टिकट दें।

भैयाथान से आए जनपद सदस्य सुनील साहू का कहना है कि बीते चुनाव में दो-दो मंत्रियों ने हमारी ताकत देख ली है, यदि फिर देखना चाहते हैं, तो हम तैयार हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news