कोरिया

हर बार ब्रैडमैन ट्रिपल सेंचुरी बनाएंगे ऐसा कहाँ होता है, एक बार 14 सीट आई है- सिंहदेव
30-Oct-2023 4:53 PM
हर बार ब्रैडमैन ट्रिपल सेंचुरी बनाएंगे ऐसा कहाँ होता है, एक बार 14 सीट आई है- सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बैकुंठपुर, 30 अक्टूबर।
आज बैकुंठपुर की कांग्रेस उम्मीदवार अम्बिका सिंहदेव की नामांकन रैली में शामिल होने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चल कर नामांकन रैली में जोश बढ़ाया।

इससे पहले बैकुंठपुर में मौहारी मैदान में नामांकन रैली के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे, रैली के लिए पैदल चल कर शहर के बीच से सभी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, बीच में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रैली में शामिल हुए, वहां से अम्बिका सिँहदेव के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो काम किया है और जो और बेहतर करना चाहते हैं, उन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। सरगुजा संभाग की 14 सीट पर जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक बार 14 सीट आई थी, हर बार ऐसा नहीं होता, हर बार ब्रैडमैन ट्रिपल सेंचुरी मारेंगे, ऐसा नहीं होता। उन्होंने असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के सवाल पर कहा कि मानने की कोशिश की जा रही है, अंतत: परिवार बहुत बड़ा है यदि सबको उसमें जगह है, ऐसा सोच लेंगे तो परिवार मजबूत रहेगा।

संभाग में कांग्रेस के पास सभी 14
डिप्टी सीएम ने संभाग की 14 सीटों पर जीत को लेकर यह बात दिया कि इस बार सभी सीट पर फिर कांग्रेस बाजी मारे ऐसा नहीं है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सभी 14 सीटों पर कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी और कांग्रेस की सरकार बनी थी।

बड़े नेता हेलीपैड में
कांग्रेस के सभा स्थल पर काफी संख्या में सभी क्षेत्रों से लोग पहुंचे, काफी संख्या में भीड़ थी, परंतु कांग्रेस के दिग्गज नेता वहां मौजूद नहीं रहे, सारे दिग्गज डिप्टी सीएम से मिलने हेलीपैड पर उपस्थित थे, टीएस सिंहदेव ने भी किसी को निराश नहीं किया, माला पहनाने वाले सभी नेताओं को उन्होंने माला पहनाई और उनका उत्साह बढ़ाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news