कोरिया

जंगली सुअर मारकर मांस बेचते दो आरोपी पकड़ाए
04-Nov-2023 3:02 PM
जंगली सुअर मारकर मांस बेचते दो आरोपी पकड़ाए

 बैकुंठपुर (कोरिया), 4 नवंबर। वन मंडल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत बहरासी रेंज में परिक्षेत्र सहायक की सूझबूझ से दो आरोपी जंगली सुअर मार कर उसका मांस बेचते हुए पकड़ाए। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

 बहरासी वन परिक्षेत्र के क्षेत्र सहायक को सूचना मिली कि ग्राम चुटकी में अमर सिंह गोंड एवं समारू पण्डो धोवाताल के द्वारा जीआई तार से फंदा लगाकर वन्य प्राणी जंगली सुअर को मारकर सहयोगियों के साथ कटवाकर बेचा जा रहा है, जिसके बाद  वनविभाग बहरासी की संयुक्त टीम को तत्काल कार्रवाई करने के लिए भेजा।

      परिक्षेत्र अधिकारी इंद्रभान पटेल और उनकी टीम  रात 8 बजे ग्राम चुटकी में दबिश देकर मौक़े पर रंगे हाथों अमरसिंह  गोंड से पूछताछ कर धान लगे खेत में वन्य प्राणी जंगली सुअर का कटा हुआ ताजा मांस थाली में तीन किलोग्राम रखा हुआ, दो गंडासा और कुल्हाड़ी सहित पकड़ा। मौके पर पंचनामा बनाकर  जब्त किया गया।  आरोपी अमरसिंह के ही निशानदेही पर धोवाताल में दबिश देकर समारू पण्डो के घर से थैले में रखा हुआ जंगली सुअर की आंत तीन किलोग्राम बाल लगा हुआ जब्त किया गया ।

आरोपियों द्वारा बिना अनुमति के जंगली सुअर का अवैध शिकार करना तथा व्यापार विनियमन करना स्वीकार किया गया। अपराध में पूर्णत: संलिप्तता की पुष्टि होने पर आरोपी अमरसिंह गोंड साकिन चुटकी एवं समारू पण्डो के नाम से बीएफओ द्वारा जप्तीनामा तैयार कर वन अपराध   पंजीबद्ध कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 50, 51, 52 के तहत कार्रवाई की गई।  प्रकरण में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध शिकार करने वन्य प्राणी के प्राप्त सामग्री आदि का व्यापार विनियमन करने आदि में संबंधितों की संलिप्तता स्पष्ट होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी जनकपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्तों को उपजेल मनेन्द्रगढ़ न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मांस खरीदने भेजा

इस वन अपराध में मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजने तथा वन्य प्राणी जंगली सुअर का मांस क्रय कर प्रमाणित जानकारी जुटाने में  परिक्षेत्र सहायक उमरवाह प्रदीप दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके कारण वन विभाग को सफलता मिली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news