कोरिया

मोदी हार रहे तो इस तरह का आरोप लगा रहे है- अखिलेश प्रताप सिंह
07-Nov-2023 4:50 PM
मोदी हार रहे तो इस तरह का आरोप  लगा रहे है- अखिलेश प्रताप सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 नवंबर।
जो आदमी पकड़ा जा रहा है वो बीजेपी, पैसा जिस गाड़ी में पकड़ा जा रहा है वो गाड़ी बीजेपी के बड़े नेता की है। वो आरोप लगा रहा है दूसरे पर, सबको पता है कि जब मोदी जी हारते है तो ऐसा ही करते है। लेकिन सबको पता है भूपेश बघेल ने ही कार्रवाई की, भूपेश बघेल ने ही 400 से ज्यादा लोगों को पकड़ा। 

भूपेश बघेल ने ही केंद्र सरकार को कहा कि आप इनको अरेस्ट कीजिए, क्यों नहीं कार्रवाई की, बाहर भाग गया है वहाँ जाकर बैठा हुआ है एप्प को बन्द करने को कहा क्यों नहीं किया, वो सोचते है कुछ इधर-उधर करके चुनाव जीत जाए, तो छत्तीसगढिय़ा बहुत समझदार है। उक्त बातें महादेव एप्प छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगे आरोपों पर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कही।

बैकुंठपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार में पहुंचें कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इसके बाद वे चरचा कालरी पहुंचे, जहां बहुतायत में निवासरत उप्र बिहार के लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा।

उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी डबल डिजिट क्रॉस नहीं कर पायेगी, दो अंक में भी उसके विधायक नहीं पहुंच पाएंगे, उनके नारे जुमले है, न नेतृत्व न एजेंडा है, भ्रष्टाचार तो बीजेपी के लिए शिष्टाचार है। बस्तर में नगरनार 22 हजार करोड़ की इंडस्ट्री चालू होने के पहले ही मित्र को बेचने की तैयारी हो गई, कांग्रेस की राज्य सरकार ने बोला कि नक्सल इलाके में आदिवासी में इस फैक्ट्री को प्राइवेट नहीं बेचा जाना चाहिए, प्रदेश सरकार को ही दे दो, लेकिन नहीं बीजेपी को यहां सत्ता जनता के लिए नहीं चाहिए उनको सत्ता अपने मित्रों के लिए चाहिए, जितनी माइंस है फैक्टरियां है उनको सौंपने के लिए चाहिए।

कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की जनता खुशनसीब है, दोनों ने मिलकर यहां का भविष्य बदल दिया, 2018 के पहले यहां अशांति थी युवा किसान महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थी, लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने एक से बढक़र एक कल्याणकारी योजनाएं लाई जिससे सभी का विकास संभव हो पाया। छत्तीसगढ़ की योजनाओं की दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री नकल करने लगे। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की योजनाओं की तारिफ कर रहे है, गृहमंत्री तारिफ करते है कि नक्सल समस्या काफी कम हो गयी। अब सरकार आएगी तो रसोई गैस 500 रू में हर वर्ग को मिलेगी, सिर्फ 7 वनोपज भाजपा की सरकार खरीदती थी, कांग्रेस सरकार ने 67 वनोपज खरीदा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news