कोरिया

खडग़े ने कहा -भूपेश बघेल सीएम बनेंगे, फिर संभलकर बोले हाईकमान जो चाहेगा वो...
09-Nov-2023 9:15 PM
खडग़े ने कहा -भूपेश बघेल सीएम बनेंगे, फिर संभलकर बोले हाईकमान जो चाहेगा वो...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 नवंबर।
कोरिया जिले के चरचा रेलवे ग्रांउड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे, कोरिया और एमसीबी जिले की तीनों सीट के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

 मल्लिकार्जुन खडग़े बोलते-बोलते यह बोल गए कि कांग्रेस पार्टी को आप जिताओ, फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनेंगे और दूसरी लाइन में ही संभलकर बोले कि जो भी हाईकमान चाहेगा वो मुख्यमंत्री बनेगा और कांग्रेस ने जो भी वादा किया है उसे जीतने के बाद पूरा करेंगे। 

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष बोल रहे हैं तो भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन सकते है। उन्होंने कहा कि पहले चरण की सभी सीटों पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है, 20 में से ज्यादा से ज्यादा सीट कांग्रेस जीत रही है।

उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है, क्योंकि मोदी जी और आरएसएस देश में संविधान बदलना चाहते हंै, गरीबों को जो हक मिल रहे हैं, वंचित लोगों को जो संविधान से फायदा हो रहा है, उसे वो नहीं मिलने देना चाहते हंै। उसको रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में आना जरूरी है और पांचों स्टेट में आना चाहिए। यदि पांचों स्टेट में  गए तो मोदी साहब आगे क्या बोलेंगे, हमेशा ये बोलते है हमने बहुत कुछ किया और कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, हर सभा में राहुल गांधी का नाम लेते हंै और कांग्रेस का नाम एक-एक सभा में 50-50 बार लेते हंै, वो ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि वो सिर्फ कांग्रेस से ही डरते हंै, क्योंकि कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है, वंचितों के लिए लड़ती है। 

आगे कहा-चुनाव आता है तो कांग्रेस पार्टी के उपर केन्द्र सरकार की एजेंसियां छापा डालती है, सिर्फ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के उपर ही छापा मारती है, भाजपा के नेताओं के यहां एजेंंसियां छापा क्यों नहीं मारती है। हम डरने वाले नहीं है फिर से यहां पर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनकर आएंगे, हाईकमान जो चाहेंगे, वो आएंगे, कांगेस पार्टी जो वायदा करती है, उसको हम निभाते हैं।

हमारे एक प्रत्याशी के खिलाफ तीन प्रत्याशी 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े ने कहा कि मोदी जी बोलते हैं कांग्रेस पार्टी रेवड़ी बांटती है, आप समाज को तोड़ रहे हो, धर्म को धर्म से लड़़ा रहे हो। चुनाव चल रहा है ईडी का अटैक कर रहे हंै, हमारे प्रत्याशी एक है यहां हमारे प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी ने तीन-तीन कैंडिडेट खड़े कर रहे हैं, इसमें एक है ईडी, दूसरा आईटी तीसरा सीबीआई, ये तीनों से हमें चुनाव लडऩा हो रहा है, ये हमारे प्रत्याशियों पर रातोंरात अटैक कर उसे डरा रहे हंै। हम डरने वाले नहीं हंै।

रमन सिंह 5 साल नहीं निकले
आज देश में लाखों नौजवान बेरोजगार हैं, 3 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों में पद खाली पड़े हंै। इसकी फिक्र मोदी जी को नहीं है और न रमन सिंह को है, रमन सिंह तो बेचारे पूरे 5 वर्ष घर से नहीं निकले, न तो कोविड में निकले, और किसी कार्यकर्ता के पास गए, चुनाव आया तो सामने आ गए, परन्तु हमारे एमएलए पूरे समय आम जनता के साथ रहे और जो सहुलियते हैं, उनको आप तक पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news