कोरिया

नाबालिग का शव कुएं में मिला, जांच जारी
10-Nov-2023 2:34 PM
नाबालिग का शव कुएं में मिला, जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 10 नवंबर।
कोरिया जिलामुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत केनापारा में एक नाबालिग बालिका का शव कुएं में मिला, मृतका अपनी सौतेली मां के साथ शौच करने गई थी बाद में उसकी मां को अकेली लौटते एक ग्रामीण ने देखा, वहीं कुंए में चप्पल देख झग्गर डाल कर उसे पानी के उपर तक लाया गया।

विधायक अंबिका सिंहदेव घटना स्थल पहुंची, सूचना देने के 4 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसकी बाद जांच शुरू हुई, खबर लिखे जाने तक बालिका की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर जनपद के ग्राम पंचायत केनापारा निवासी परमेश्वर राजवाड़े की पुत्री रासी राजवाडे उर्फ अंजली (8) और उसकी सौतेली मां के साथ अलसुबह 3 बजे शौच करने गए, उसकी सौतेली मां के अनुसार मेरे पति से वो बोली कि चलिए मैदान चलते है, उसके पति ने मना कर दिया, उसकी बेटी को स्वेटर पहनाई, बेटी बोली की जूता पहना दिजीए, उसके बाद वो जूता ढंूढी नहीं मिला तो चप्पल पहना कर ले गई। मैं भी चप्पल पहनी। हम दोनों साथ घर आए, दोनों घर को अंदर आ गए, मैं दरवाजा बंद नहीं की, बेटी को अंदर आते नहीं देखी। फिर दुबारा उसका पेट दुख तो वो गई, तो कुआं के पास छटपट की आवाज आई तो मैं देखी कि बेटी का चप्पल दिख रहा है, जिसके बाद वो घर आई और अपने पति को पूरी जानकारी दी। 

वहीं मृतका का पति परमेश्वर राजवाड़े का कहना है कि मैं शौच नहीं गया था, जब मैं उठा तो पत्नी से पूछा कि बच्ची कहा है वो उसकी पत्नी ने बताया कि वो दादी के साथ सो रही है। बाद में पत्नी ने मुझे बताया कि उसकी चप्पल कुंए में दिखी, जब मैं दौडकर गया और उसकी तलाश की, बाद में झग्गर की मदद से उसे पानी के उपर लाया गया। वहीं अब मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस से जांच शुरू कर दी है।

घुटने में संघर्ष के निशान
मृतका के शव को देखने से मौत के पहले उसका संघर्ष साफ दिखाई दे रहा है, उसके दोनों घुटने मिट्टी से सने हुए है, उसके चेहरे पर मिट्टी के निशान है, हाथ में घास को पकड़ी हुई है। हाथ की कुहनी में मिट्टी के निशान लगे हुए है, जैसे किसी ने उसके साथ उसको दबा कर मारने की कोशिश की हो और उसने बचने के लिए पूरा जोर लगाया हो। रासी की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है।

रोज पी रहा है शराब
परमेश्वर राजवाड़े की पहली पत्नी और उसकी बड़ी पुत्री की दो साल पहले करेंट लगने से मौत हो गई थी, उसका एक पुत्र बुआ के पास रहता था और सबसे छोटी बेटी मृतका रासी राजवाड़े परमेश्वर के साथ रहा करती थी। रिश्तेदार संतोष राजवाडे बताते है कि रासी के नाम उसके नाना ने 2 लाख रू जमा करवाए थे, जिसे निकाल कर उसका पिता बर्बाद कर रहा था, रासी उससे यह बात बताया करती थी। वो बताती थी कि उसका पिता जमा 2 लाख रू निकाल कर शराब पी रहा है।  

ग्रामीणों में काफी रोष
नाबालिग बालिका की मौत से पूरा ग्राम पंचायत सदमे में है। ग्रामीण बताते है कि रासी बहुत चंचल थी, फटाफट जवाब दिया करती थी और मां और बहन की मौत के बाद गांव में सभी लोग उसको बहुत प्यार करते थे। ग्रामीणों की मांग है कि मौत के पीछे जो कोई भी हो जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news