कोरिया

प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, दीवाली कैसे मनाएं...
10-Nov-2023 8:55 PM
प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, दीवाली कैसे मनाएं...

स्वास्थ्य अफसरों ने सौंपे ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 10 नवंबर।
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने दिवाली के त्यौहार का हवाला देकर प्रोत्साहन राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग की है, ताकि वे दीवाली का त्यौहार मना सके। इसके अलावा कायाकल्प की राशि भी 7 महीने से प्रदान नहीं की गई है।

कोरिया जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज सीएमएचओ को दो ज्ञापन सौंपे। पहले ज्ञापन में बताया है कि जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह प्रदाय किया जाना है। किन्तु आज तक जुलाई से अक्टूबर 2023 तक की कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि प्रदाय नही किया गया है।

 ज्ञापन में आगे लिखा है कि वर्तमान में दीपावली का महापर्व है, किन्तु प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं मिलने के कारण समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रोत्साहन राशि दीपावली पर्व के पूर्व प्रदाय करने की कृपा करे जिससे समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व मना सकें।

कायाकल्प एवं एनक्यूएएस की राशि
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने सौंपे दूसरे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में कायाकल्प एवं एनक्यूएएस की तैयारी के लिए प्रतिवर्ष बजट का प्रावधान है, किन्तु यह राशि आर.ओ.पी. में स्वीकृत होने पश्चात भी संस्था को प्रदाय नहीं किया जा रहा है, जिससे आई.ई.सी. एवं अन्य तैयारी करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। 

हेल्थ एवं वेलेनस सेंटर को आई.ई.सी. एवं कायाकल्प की तैयारी के लिए आई.ई.सी. एवं मुद्रण राशि 3000 रु. प्रति हेल्थ एवं वेलनेस और  कायाकल्प एवं  एनक्यूएएस की तैयारी हेतु राशि 5000 रु. प्रति हेल्थ एवं वेलनेस आर.ओ.पी. में स्वीकृत राशि संस्था को 7 माह पश्चात् भी जारी नहीं किया गया है। उन्होंने राशि को शीघ प्रदान करने की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news