कोरिया

अवैध रूप से रेत परिवहन फिर शुरू 500 से ज्यादा हाईवा की कतारें
29-Nov-2023 2:50 PM
अवैध रूप से रेत परिवहन फिर शुरू  500 से ज्यादा हाईवा की कतारें

रेत मप्र-उप्र में भेजी जा रही है, ग्रामीणों में नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया),  29 नवम्बर। एमसीबी जिले के भरतपुर जनपद क्ष़ेत्र अंतर्गत पर्यटन स्थल रामवनगमन मार्ग के संरक्षित क्षेत्र हरचौका से करीब घुघरी से अवैध रूप से रेत परिवहन का कार्य फिर शुरू हो गया।  इस समय लगभग 500 से ज्यादा की संख्या में हाईवा की कतार लगी हुई है, जो यहां की रेत मप्र-उप्र में भेजी जा रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार भरतपुर तहसील के ग्राम घुघरी में मप्र की सीमा पर डंप की गई हजारों टन रेत का परिवहन शुरू हो गया, बीते एक हफ्ते से यह कार्य जारी है।

आचार संहिता के समय मतदान पूर्व भी यह कार्य शुरू हुआ था, पर मीडिया में मामला उजागर होने से परिवहन बन्द करा दिया गया था, मतदान के बाद फिर से यह कार्य शुरू हो गया है।  कल रात से लगभग 500 से ज्यादा हाइवा रेत भरने के लिए कतारबद्ध है। इससे पहले जिले के भरतपुर जनपद क्ष़ेत्र अंतर्गत ग्राम हरचौका जो कि छग व मप्र का सीमावर्ती क्षेत्र है। हरचौका के किनारे मवई नदी प्रवाहित होती है जो छग व मप्र को विभाजित करती है। इस बड़ी नदी पर बीते साढ़े 4  वर्षों से अवैध तरीके से रेत निकालने का कार्य मशीनों की सहायता से की जाती रही है। नदी में पोकलेन मशीन उतार कर भारी मात्रा में अवैध रेत निकाली जाती रही है, जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा पूरजोर विरोध किया जाता रहा। वहीं विरोध करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस की कार्रवाई होने लगी, पर काफी संख्या में हाईवा के जरिए रात भर रेत का अवैध परिवहन जारी रहा।

यह देखा गया कि हरचौका के मवई नदी में जब से अवैध रूप से रेत का उत्खनन का कार्य शुरू हुआ है तब से ग्रामीणों के द्वारा अवैध कार्यों का विरोध किया जाता रहा है, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन का कार्य नहीं रूक रहा।

बड़ा था चुनावी मुद्दा

हाल की सम्पन्न हुए भरतपुर सोनहत विधानसभा के मतदान में अवैध रेत उत्खनन बड़ा मुद्दा था, बड़वाही से लेकर हरचोखा, कोटाडोल सहित इस क्षेत्र में बीते साढ़े 4 साल चले इस रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी देखी गई। मतदान के पूर्व लोगों ने खुल कर इस मुद्दे पर बात की। भाजपा, गोंगपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया, लोगों के बीच इस मुद्दे को लेकर भी गए। अब देखना 3 दिसंबर को है कि इस मुद्दे से कांग्रेस को लाभ हुआ या हानि हुई।

उत्तम क्वालिटी का रेत मप्र व उप्र तक

एमसीबी जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र  के हरचौका के जिस मवई नदी जो कि छग व मप्र को सीमा विभाजित करती है। इस नदी में उत्तम क्वालिटी का रेत पाई जाती है। यहां से अवैध तरीके से निकाले गये रेत का परिवहन जिले में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य मप्र व उप्र के विभिन्न शहरों में परिवहन किया जाता है।

यही कारण है कि बड़ी-बड़ी हाईवा वाहनों से दीगर प्रांतों में कोरिया का रेत परिवहन होता है। यही कारण है कि मवई नदी में रेत का उत्खनन व परिवहन कार्य रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जिम्मेदार अधिकारी भी यदाकदा ही पहुंचते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news