कोरिया

राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर की छात्रा आराध्या ने दिखाया हुनर
04-Dec-2023 2:56 PM
राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर की छात्रा आराध्या ने दिखाया हुनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर(कोरिया), 4 दिसंबर।। विज्ञान एवं तकनीकी संप्रेषण राष्ट्रीय परिषद विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार के कार्यक्रम 31वें केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का राष्ट्रीय प्रदर्शन 23 से 25 नवंबर  तक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आगरा में संपन्न हुआ।

इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर कक्षा नवमी की छात्रा आराध्या गुप्ता ने अंडरस्टैंडिंग इकोसिस्टम फॉर हेल्थ एंड वेल बीइंग थीम पर अन्नदाता किसान कैरेट प्रोजेक्ट पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी , इसके लिए उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ।

छात्रा आराध्या गुप्ता ने अपने प्रोजेक्ट को बेस्ट फ्रॉम वेस्ट सिद्धांत से निर्मित किया उन्होंने ऐसा वर्किंग मॉडल बनाया है,जिसमें फलों और सब्जियों को रेफ्रिजरेटर ,केमिकल, कोल्ड स्टोरेज के बिना ही 5 से 7 दिनों तक सुरक्षित तथा ताजा रखा जा सकता है ।

आराध्या ने अपने मॉडल अन्नदाता किसान कैरेट में एथिलीन गैस जो कि फलों एवं सब्जियों को सड़ाने के लिए उत्तरदाई है उसे ट्रैक आउट किया

छात्रा आराध्या ने अपने मॉडल को बनाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ युक्ति का उपयोग किया।  उन्होंने घर में आसानी से उपलब्ध हो पाने वाली सामग्रियां पशु आहार की बोरी, मच्छरदानी का रॉड, सूखे फूल ,स्कूटी की खराब बैटरी ,कंप्यूटर से खराब हुए पीसी गेमिंग मोटर, जिप्सम, वायर आदि का उपयोग किया यह मॉडल एक मोबाइल को चार्ज करने में लगी बिजली से भी कम बिजली में कार्य करता है तथा यह पूरी तरह से नानटॉक्सिक मटेरियल से बनाया गया है एवं पूर्णतया इको फ्रेंडली है,इसीलिए आराध्या गुप्ता की इस मॉडल की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुए प्रदर्शनी में भी किया गया।

 बाल वैज्ञानिक आराध्या गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर के प्राचार्य अवनी प्रकाश श्रीवास्तव जी ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से किया यह मॉडल रंजना सिंह वरिष्ठ शिक्षिका केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर के मार्गदर्शन में निर्मित हुआ।

 उन्होंने बताया कि यह एक शोध कार्यक्रम है इसमें सहभागिता करने से वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है तथा छात्रों में ज्ञान की वृद्धि होती है। छात्रा आराध्या की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं नगर में खुशी का माहौल है सभी ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आराध्या गुप्ता नगर के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ता  बिहारी लाल गुप्ता जी की पोती व व्याख्याता शैलेंद्र चित्रलेखा गुप्ता की बेटी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news