कोरिया

प्रभारी डीपीएम के खिलाफ जांच के निर्देश
06-Dec-2023 7:26 PM
प्रभारी डीपीएम के खिलाफ जांच के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 6 दिसंबर। कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ प्रभारी डीपीएम की शिकायत सामजिक कार्यकर्ता संजय जायसवाल ने चुनाव आयोग को की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को मामले के जांच के आदेश दिए।

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के संचालक को जांच कर कार्रवाई करने को कहा और स्वास्थ्य सेवाएं के संचालक ने एनएचएम के डायरेक्टर को कहा और एनएचएम के डायरेक्टर ने कोरिया जिले के सीएमएचओ को प्रभारी डीपीएम के विरूद्ध 7 दिन में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

एक अन्य शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मिश्रा ने भी शिकायत दी थी, जिसमें उल्लेख है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर 16 मई 2023 के माध्यम से आदेश जारी कर नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में सुलेमान खान एवं कोरिया जिला में राकेश वर्मा की नियुक्ति आदेश जारी किया गया। परन्तु मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर में आदेश के तहत् प्रभारी डीपीएम ने पद ग्रहण किया गया, लेकिन बैकुन्ठपुर में प्रभारी डीपीएम को पद ग्रहण नहीं कराया जा रहा है।

पदभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में हटाए जाने के बाद भी प्रभारी डीपीएम के पद पर प्रभारी डीपीएम बना हुआ है। जिसके कारण  डीपीएम को पद ग्रहण नहीं कराया जा रहा है और संविदा कर्मचारी होकर राकेश वर्मा पर आज तक पद ग्रहण न करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने पुराने कई मामले का जिक्र करते हुए तत्काल पद से हटा कर जांच की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news