कोरिया

सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा की शिकायत, कार्रवाई की मांग
28-Dec-2020 3:15 PM
सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा की शिकायत, कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 दिसंबर।
मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में एक जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा का आरोप है। चनवारीडांड़ के चौरापारा वार्ड क्र. 2 में रहने वाले बृजमोहन सिंह ने एसडीएम मनेंद्रगढ़ को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की लिखित शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की एक जनप्रतिनिधि के द्वारा नदी को पाटकर एवं शासकीय आबादी मद की भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया गया है जिसके कारण नदी सूख गई है और चनवारीडांड़ का जल स्तर घट गया है। आने वाले समय में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ सकता है। एक जनप्रतिनिधि के द्वारा खसरा नं. 250 रकबा 2.610 हे. आबादी मद की शासकीय भूमि, खसरा नं. 228 रकबा 3.900 गौठान मद की शासकीय भूमि एवं खसरा नं. 195 नाला मद की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है।

शासकीय भूमि पर मकान बनाकर किराए में दिया जा रहा है। वहीं सीमेंट का खंभा लगाकर तार से घेरावट करके कब्जा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की जांच कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news