कोरिया

दोस्तों संग पिकनिक गया युवक गौरघाट जलप्रपात में डूबा, तलाश
04-Jan-2021 10:23 PM
दोस्तों संग पिकनिक गया युवक गौरघाट जलप्रपात में डूबा, तलाश

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बैकुंठपुर, 4 जनवरी।
कोरिया जिले के सोनहत जनपद क्षेत्र में घने जंगलों के बीच स्थित गौरघाट जलप्रपात में नये साल के तीसरे दिन 3 जनवरी को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया एक युवक जलप्रपात में डूब गया। प्रशासनिक अधिकारी तत्काल नगर सेना के रेस्क्यू टीम को बुलाकर पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक का पता नहीं चल सका। शाम होने के पहले बचाव आपरेशन बंद कर दिया गया और दूसरे दिन फिर डूबे युवक की तलाश शुरू हुई लेकिन घटना के 24 घंटे में भी पता नहीं चल सका। सोमवार दोपहर 3 बजे तक युवक की तलाश की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को पटना चंपाझर निवासी अभय पाण्डेय (23 वर्ष) अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सोनहत जनपद क्षेत्र. में स्थित गौर घाट जल प्रपात गया था। यहां पर पिकनिक मनाने के  दौरान ही अभय पाण्डेय व उसके दोस्त जलप्रपात के नीचे रेत पर फुटबॉल खेलने लगे। इसी दौरान फुटबॉल जलप्रपात के नीचे गहरे पानी में चला गया। अभय पाण्डेय गहरे पानी में जाकर फुटबॉल निकालने का प्रयास कर रहा था, इसी समय वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी उसके  दोस्तों द्वारा परिजनों को दी गयी और प्रशासन को भी घटना की जानकारी मिली। इसके बाद प्रशासनिक अमले ने नगर सेना के रेस्क्यू टीम को तत्काल बुलाकर डूबे युवक की खोजबीन शुरू की गयी। 

घटना 3 जनवरी की दोपहर लगभग 12 बजे की है इसके कुछ देर बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने जल प्रपात के गहरे पानी में घंटों तक डूबे युवक की तलाश करती रही लेकिन कई घंटों के बचाव ऑपरेशन के बाद भी डूबे युवक का पता नहीं लगा सकी। शाम ढलने के पूर्व ही ऑपरेशन बंद कर दिया गया। दूसरे दिन 4 जनवरी को पुन: बचाव अभियान शुरू किया गया लेकिन दोपहर तक सफलता नहीं मिल पायी थी। जानकारी के अनुसार युवक अपने घर का इकलौता पुत्र था। इस खबर से परिजनों सहित पटना क्षेत्र के शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गयी। 

सात वर्ष के भीतर दूसरी घटना
जानकारी के अनुसार गौरघाट जल प्रपात स्थल पर वर्ष 2013 से  2020 तक सात वर्षों के दौरान यह दूसरी घटना है। कुछ वर्षों पूर्व गौरघाट जल प्रपात स्थल पर पिकनिक मनाये गये चरचा कॉलरी के दो युवकों की गहरे जल में डूबने से मौत हो गयी थी, उस दौरान दिन के साथ रात में भी बचाव ऑपरेशन चलाने के बाद मशक्कत से डूबे दोनों युवकों के शव को निकाला जा सका था। लंबे समय के अंतराल में दूसरी घटना 3 जनवरी को घटित हुई।  

मधुमक्खियों के हमले का भी खतरा
गौरघाट जलप्रताप स्थल के आस पास पेड़ों पर काफी मात्रा में मधुमक्खियों के छत्ते हंै। जिससे कि हमेशा ही यहां पहुंचने वाले सैलानियों के उपर खतरा मंडराते रहता है। मधुमक्खियों के छत्तों के कारण पूर्व में यहां कई बार घूमने आए पर्यटकों को उनके हमले का शिकार होना पड़ा है, वर्ष 2007 में मधुमक्खियों के हमले में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जबकि वर्ष 2010 और वर्ष 2014 में भी पर्यटकों को मधुमक्खियों द्वारा हमला कर घायल किया जा चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news