कोरिया

3 दिन बाद मिला गौरघाट जलप्रपात में डूबे युवक का शव
05-Jan-2021 2:09 PM
3 दिन बाद मिला गौरघाट जलप्रपात में डूबे युवक का शव

दोस्तों संग पिकनिक मनाने गया था

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बैकुंठपुर, 5 जनवरी।
मंगलवार को 72 घंटे बाद बिलासपुर और कोरिया की टीम के संयुक्त प्रयास से गौरघाट जलप्रपात में डूबे युवक का शव बाहर निकाला गया। 
जानकारी के अनुसार देर रात बिलासपुर की 4 सदस्यीय टीम जिला मुख्यालय पहुंच, अलसुबह गौरघाट पहुंच गई और शव को ढंूढना शुरू किया, मंगलवार सुबह 11.25 पर शव को गहरे पानी से बाहर निकालने में कामयाबी मिली। शव को निकालने में कोरिया नगर सेना टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, नगर सेना की टीम से शव को रात में ही खोज लिया था, सुबह बाहर लाने लंबे बांस की मदद ली गयी। मौके पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव उपस्थित रही।

ज्ञात हो कि 3 जनवरी को पटना चंपाझर निवासी अभय पाण्डेय (23 वर्ष) अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सोनहत जनपद क्षेत्र. में स्थित गौरघाट जल प्रपात गया था। यहां पर पिकनिक मनाने के  दौरान ही अभय पाण्डेय व उसके दोस्त जलप्रपात के नीचे रेत पर फुटबॉल खेलने लगे। इसी दौरान फुटबॉल जलप्रपात के नीचे गहरे पानी में चला गया। अभय पाण्डेय गहरे पानी में जाकर फुटबॉल निकालने का प्रयास कर रहा था, इसी समय वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी उसके  दोस्तों द्वारा परिजनों को दी गयी और प्रशासन को भी घटना की जानकारी मिली। इसके बाद प्रशासनिक अमले ने नगर सेना के रेस्क्यू टीम को तत्काल बुलाकर डूबे युवक की खोजबीन शुरू की गयी।  कई घंटों के बचाव ऑपरेशन के बाद भी डूबे युवक का पता नहीं लगा सकी। शाम ढलने के पूर्व ही ऑपरेशन बंद कर दिया गया। 
दूसरे दिन 4 जनवरी को अम्बिकापुर से आई टीम ने डूबे व्यक्ति का शव ढूंढने के काम शुरू किया। दोपहर 2 बजे संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव ने कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव से बात कर बांगो और बिलासपुर गोताखोर बुलाये जाने की मांग की, उन्होंने सचिव सुब्रत साहू से बात की और उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि रेस्क्यू टीम कुछ देर में रवाना होगी, शाम 5 बजे सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने भी बांगो से गोताखोर बुलाने की मांग की, वहीं शाम होते होते पूर्व मंत्री राजवाड़े द्वारा भी बांगो से गोताखोर बुलाने की मांग करने की बात सामने आई। 

रात में पहुंची बिलासपुर की टीम
बिलासपुर से रात 10 टीम कोरिया के लिए रवाना हुई, जो रात 2 बजे कोरिया पहुंची, अलसुबह बिलासपुर की 4 सदस्यीय टीम गौरघाट पहुंची और कोरिया की टीम के साथ रेस्क्यू किया, जिसमें कोरिया की नगर सेना टीम ने शव को अंदर से ढूंढ निकाला। सुबह बड़े बांस की मदद से शव को बाहर निकलकर बाहर लाया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news