कोरिया

सरपंच संघ मनेंद्रगढ़ का गठन, उजित नारायण बने अध्यक्ष
06-Jan-2021 7:00 PM
 सरपंच संघ मनेंद्रगढ़ का गठन, उजित नारायण बने अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 6 जनवरी। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में सरपंच संघ का गठन किया गया। ग्राम पंचायत चैनपुर सरपंच उजित नारायण सिंह की अध्यक्षता में पुरानी समिति को भंग करते हुए बैठक प्रारंभ क गई। संघ की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए उपस्थित सरपंचों के द्वारा अपने सुझाव दिए गए। तत्पश्चात् सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।

सरपंच संघ में जिन 5 लोगों को सरंक्षक मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई उनमें ग्राम पंचायत मनवारी सरपंच रामलखन सिंह, भौता सरपंच मुन्नी बाई, मुक्तियारपारा सरपंच अजय सिंह, लाई सरपंच सोनसाय व चरवाही सरपंच चंपाकली शामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चैनपुर सरपंच को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया।

 वरिष्ठ उपाध्यक्ष बरबसपुर सरपंच सावन कुमार सिंह, महाराजपुर सरपंच बुटल सिंह, बिरौरीडांड़ सरपंच बाबूलाल सिंह, हस्तिनापुर सरपंच सोनमती व छिपछिपी सरपंच राम सिंह एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष नागपुर सरपंच तेजकुमारी, बेलबहरा सरपंच परमेश्वर सिंह, घुटरा सरपंच सुशीला सिंह, डुगला सरपंच जुगडी बाई व मोरगा सरपंच सुमित्रा सिंह को बनाया गया। गोविंद सिंह सरपंच ग्राम पंचायत रोझी को सचिव, रमेश सिंह सरपंच उजियारपुर को सह सचिव, उपेंद्र सिंह सरपंच सरभोका कोषाध्यक्ष, सुनीता सिंह सरपंच बिहारपुर सह कोषाध्यक्ष, सेमरा सरपंच शारदा बैगा, चौघड़ा सरपंच संतोष सिंह एवं सिरियाखोह सरपंच फूलमती को प्रवक्ता, अभिराज सिंह सरपंच ग्राम पंचायत पाराडोल को मीडिया प्रभारी एवं खैरबना सरपंच सुनीता सिंह व लोहारी सरपंच ज्ञान सिंह को सलाहकार पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरपंच संघ के पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने समर्थन किया। भरतपुर-सोनहत विधायक एवं सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब सिंह कमरो के संघ संचालन में अपनी गतिविधि बनाए रखने हेतु सरपंच संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष उजित नारायण सिंह के द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news