कोरिया

आसमान साफ, अब बढ़ेगी ठंड
10-Jan-2021 7:08 PM
 आसमान साफ, अब बढ़ेगी ठंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 10 जनवरी। लगातार कई दिनों से आसमान में बादलों के डेरा जमाये रहने के बाद रविवार को आसमान में आंशिक बादल रहे जिस कारण इस दिन धूप ज्यादातर समय तक खिली रही हालांकि इस दौरान बादलों का आना जाना लगा रहा लेकिन पहले की अपेक्षा बादल छंट गये है।

मौसम विभाग के अनुसार कई दिनों से छाये बादल अब छंटेंगे जिसके बाद 11 जनवरी से मौसम पूरी तरह से साफ हो जायेगी। बादलों के छंटने के बाद फिर से तापमान में कमी आयेगी जिससे कि ठण्ड बढेगा। इसके पहले कई दिनों तक बादलों के रहने के कारण ठण्ड का पता नही चल रहा था। दिन के साथ शाम के समय भी गर्मी का अहसास होता जिस कारण कई लोग बिना गर्म कपडों के भी घुमते रहे।

10 जनवरी से बादल छंटना शुरू हो गये है और इसके बाद के दिनों में आसमान में बादल नही रहेंगे जिसके चलते  मौसम साफ हो जायेगा और जिसके बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जायेगा। इससे फिर से ठंड के असर का सामना करना पड सकता है।  जानकारी के अनुसार तीन दिन बाद  मकर संक्राति पड रहा है। सूर्य इस दिन मकर राशि में प्रवेश करता है जिसके बाद सूर्य सीधी होने लगती है ऐसे में धूप तेज होने लगता है और धीरे धीरे ठण्ड का असर कम होने लगता है लेकिन अभी ठण्ड से राहत नही मिलने वाली है। मौसम खुलने के साथ ही तापमान का पारा गिरने की संभावना है। जिससे ठण्ड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नही है लेकिन अब  कड़ाके की ठण्ड पडने की संभावना नही है फिर से जनवरी माह में ठण्ड से राहत भी नही मिलेगा। आगामी सप्ताह भर में फिर से ठण्ड में बढोतरी होने की संभावना है।

अब तक जनवरी में इस बार नहीं पड़ी जमकर ठंड

जिस तरह से अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार जमकर ठण्ड पड़ेगी लेकिन उम्मीद के विपरीत इस बार जनवरी माह में ठण्ड का असर नहीं रहा। जिस तरह की उम्मीद जनवरी माह  में ठण्ड को लेकर थी वह नही रहा। दिसंबर  माह के आखिरी सप्ताह में जो ठण्ड अचानक बढ़ी थी इसके बाद माह के अंत में ठण्ड कमजोर हो गयी और जनवरी माह में अब तक ठण्ड का ज्यादा असर आसमान में छाये बादलों की वजह से नही रहा। लेकिन बादलों के हटने के बाद सप्ताह भर के लिए फिर से ठण्ड के लौटने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news