कोरिया

कांग्रेस विधायक के बयान पर बवाल, विधायक कार्यालय घेरा, पुतला फूंका
11-Jan-2021 6:35 PM
कांग्रेस विधायक के बयान पर बवाल, विधायक कार्यालय घेरा, पुतला फूंका

कहा था-दो साल पहले अस्पताल के बेड पर कुत्ते सोते थे, वीडियो बड़ा बाजार चिरमिरी का नहीं आगरा का-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 11 जनवरी।
कोरिया जिले के कांगे्रस विधायक डॉ. विनय जायसवाल के बयान पर बवाल मचा हुआ है। बयान के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक के कार्यालय का घेराव कर उनका पुतला फूंका, वहीं पूर्व विधायक व वर्तमान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उनका कहना है कि अस्पताल में इलाज करा रहे गरीब जनता को कुत्ते की संज्ञा देना, मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, या वो सत्ता के नशे में चूर हैं। 

वहीं मीडिया को दिए बयान में एक बार फिर विधायक विनय जायसवाल ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करना बताया, वे कहते हैं कि विरोधी पार्टियों के लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता को लेकर ऐसा कर रहे हंै। वहीं जब भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई तो उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक बेड पर कुत्ते के सोते हुआ एक वीडियो शेयर कर उसे बड़ा बाजार चिरमिरी के अस्पताल का बताया, जिसकी भी पोल कुछ देर में भाजपा ने खोल दी और बताया कि उक्त वीडियो बड़ा बाजार चिरमिरी का नहीं आगरा का है। उक्त वीडियो का लिंक भी भाजपा ने शेयर कर मामले में विधायक को बैकफुट पर ला दिया।

जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम के दौरान वर्तमान मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के सम्मान समारोह के सार्वजनिक मंच से कहा था कि हम युवाओं, श्रमिकों व व्यापारियों के लिए लगातार काम करते रहेंगे। विकास के कार्य कराते रहेंगे। इसी बीच उन्होंने यह भी कह डाला कि दो साल पहले चिरमिरी के बड़ा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत ऐसी थी कि जब हम लोग वहां पहले जाते थे तो अस्पताल के बेड पर मरीजों के स्थान पर कुत्ते सोया करते थे। 

गौरतलब है कि भाजपा के कार्यकाल के समय की बात करें तो भाजपा की नीतियों के विरोध में इक्का-दुक्का बार की कहीं नजर आए होंगे, ज्यादातर ये कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने पर ही ज्यादा देखे जाते हंै। उधर, विधायक विनय जायसवाल के उक्त बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा ने बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध किया है। बहरहाल, वर्तमान विधायक विनय जायसवाल के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है और राजनीति गर्म हो गयी है।

जनता से सार्वजनिक माफी मांगे या इस्तीफा दे विधायक -श्याम बिहारी
पूर्व विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बड़ा बजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर विधायक द्वारा जो कि स्वयं एक चिकित्सक है, द्वारा यह बयान दिया जाना कि दो साल पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार चिरमिरी के अस्पताल के बेड पर मरीजों की जगह कुत्ते सोया करते थे। इस बयान की मंै कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायक सार्वजनिक रूप से क्षेत्र की जनता से माफी मांगे जो अस्पताल जाने वाले लोगों को कुुत्ते के रूप में संज्ञा दे रहे हंै। 

उन्होंने कहा कि इसकी दो स्थिति हो सकती है या तो विधायक का मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है या फिर सत्ता के मद में चूर होकर ऐसा बयान दे रहे हंै। इसके लिए माफी मांगे या इस्तीफा तत्काल दें, अन्यथा विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर विधायक कार्यालय का घेराव किया जाएगा व उनका पुतला दहन किया जाएगा। एक चिकित्सक होकर भी अस्पताल के बारे में ऐसा बयान घोर निंदनीय है।

वायरल फोटो का सच बताया पूर्व विधायक ने
मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल द्वारा दिये बयान को लेकर जब भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कडी आलोचना की तो विधायक विनय जायसवाल ने फेसबुक पर एक बेड पर सोये कुत्ते की फोटो शेयर की जिसे चिरमिरी सीएचसी का बताया गया। इस पर पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने वायरल फोटो का सच बताते हुए कहा कि जो फोटो विधायक द्वारा सोशल मीडिया मे वायरल की गयी है, दरअसल वह फोटो आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की है जिसकी खबर टाईम्स ऑफ इंडिया में 11 दिसंबर 2018 को प्रकाशित हुई थी। श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विधायक जमीनी स्तर पर कोई सार्थक काम नहीं कर पा रहे है जिसके कारण वे अपने गिरते ग्राफ को बचाने के चक्कर में झूठ की कांग्रेस नीति का अनुशरण करने का काम कर रहे है, जिसकी मंै घोर निंदा करता हूं।

भ्रष्टाचार बना शिष्टाचार बयान पर भी मचा था बवाल
मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल व पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के बीच यह पहला आरोप-प्रत्यारोप का मामला नहीं है। इसके पूर्व मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बताने पर भी जमकर बवाल मचा था और  इस बयान को लेकर पूर्व व वर्तमान विधायक आमने-सामने हो गये थे। उस समय भी मनेन्द्रगढ़ विधायक ने बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत करना बताया था। अब अस्पताल के बेड पर कुत्ते सोने के बयान को भी गलत ढंग से प्रस्तुत करने की बात कही। 

विरोध में विधायक कार्यालय का घेराव कर जलाया पुतला
रविवार को मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल द्वारा दिये विवादित बयान को लेकर भाजपा ने चिरमिरी में विरोध में विधायक कार्यालय का घेराव किया गया, साथ ही विधायक का पुतला भी दहन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झुमाझपटी भी हुई। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।  इसके पूर्व आयोजित आम सभा में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news