कोरिया

कमरो की मौजूदगी में डॉक्टर ने लगवाया टीका
16-Jan-2021 7:49 PM
कमरो की मौजूदगी में डॉक्टर ने लगवाया टीका

मनेन्द्रगढ़, 16 जनवरी। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेंद्रगढ़ में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ पूरे ऐहतियात के साथ किया गया। कोरोना का पहला टीका बीईई सौमेंद्र मंडल को लगाया गया। वहीं सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में अस्पताल में पदस्थ डॉ. विकास पोद्दार ने टीका लगवाया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, बीएमओ डॉ. सुरेश तिवारी, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, डीपीएम रंजना पैकरा, नोडल अधिकारी डॉ. एसएस सिंह, बीपीएम सुलेमान, राज्यमंत्री मीडिया । ज्ञात हो कि पहले खेप में सीएचसी मनेंद्रगढ़ में वैक्सीन का 300 डोज उपलब्ध कराया गया है जिनमें से 16 जनवरी को 100 लोगों का टीकाकरण किया जाना तय किया गया है। कुल 1416 लोगों के नाम कोविन पोर्टल में इंद्राज किए गए हैं। टीकाकरण के लिए पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है। इनमें स्वास्थ्य विभाग, प्राइवेट नर्सिंग होम, एके नर्सिंग कॉलेज, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रेंडम सेलेक्शन कर वेक्सीन का पहला डोज लगाया जाएगा। एक व्यक्ति को दो बार कोरोना का टीका लगाया जाना है। पहला डोज लगने के 28 दिनों के बाद फिर उसे दूसरा टीका दिया जाएगा। दोनों टीका लगने के बाद ही व्यक्ति कोरोना से सुरक्षित रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news