कोरिया

अवैध रेत खुदाई, दूसरे दिन भी ग्रामीण धरने पर, हाईवा को रोका
07-Feb-2021 5:48 PM
अवैध रेत खुदाई, दूसरे दिन भी ग्रामीण धरने पर, हाईवा को रोका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 7 फरवरी।
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरचौका में पर्यटन स्थल सीतामढ़ी के पास स्थित मवई नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन का विरोध में ग्रामीणों द्वारा 6 फरवरी से धरने पर बैठे है, रात में धरना को हटाने ठेकेदार के सहयोगियों ने जमकर बवाल मचाया, कटटे को दिखाकर उन्हें डराया, बैनर फाड डाला, वहीं ग्रामीणों ने एक हाइवा को सुबह तक रोककर जाने नहीं दिया। आज भी ग्रामीणों को धरना जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण दिन के साथ रात में भी धरना स्थल पर बैठे रहे। इस दौरान रेत ठेकेदार के लोगों द्वारा धरना दे रहे ग्रामीणों को धमकाया गया। सूत्रों से मिली मिली जानकारी के अनुसार रेत ठेकेदार के लोगों द्वारा धरना दे रहे ग्रामीणों को रात्रि में रिवाल्वर लहराकर धमकी दी जा रही थी। इसी दौरान किसी अप्रिय स्थिति को देखते हुए धरना दे रहे ग्रामीणों के द्वारा गुहार लगाकर अन्य लोगों को बुलाया गया इस दौरान ठेकेदार के लोगों के द्वारा धरना दे रहे ग्रामीणों के पोस्टर को वाहन से तहस नहस कर दिया गया। वही रात्रि में एक डम्पर वाहन में आये ठेकेदार के लोगों द्वारा धरना स्थल पर उत्पात मचाना शुरू किया तो ग्रामीणों के शोरगुल के बाद कई अन्य ग्रामीण धरना स्थल पर रात्रि में ही पहुंच गये और डम्पर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा दूसरे दिन सुबह के समय तक अपने कब्जे में लिये डंपर वाहन को अपने कब्जे में ही रखे थे। 

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से हरचौका में अवैध रूप से रेत का उत्खनन व परिवहन का कार्य किया जा रहा है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने 6 फरवरी केा धरना प्रदर्शन विरोध में किया गया जो रात में भी जारी रहा। इसके दूसरे दिन भी ग्रामीण धरना स्थल पर डटे रहे।

जनप्रतिनिधियों का नहीं मिल रहा समर्थन
भरतपुर जनपद क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन बडे जनप्रतिनिधियों द्वारा समर्थन नही किया जा रहा है। जबकि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भी भरतपुर जनपद क्षेत्र में बडे पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन को लेकर जब ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरा कुछ कांग्रेस पदाधिकारी ग्रामीणो के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। उस दौरान रेत को लेकर जमकर राजनीति कांग्रेसी नेताओं ने दिखाई थी। अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तब वही कांग्रेसी नेता मौन साधे हुए हैं 

आबंटित रकबा से अधिक में खुदाई
ग्रामीणों का आरोप है कि कोरिया जिले के पांचों जनपद क्षेत्रोंं में रेत ठेका आबंटित की गई है। ठेकेदार को एक निश्चित रकबा रेत उत्खनन के लिए आबंटित की गयी है लेकिन ठेकेदार द्वारा आबंटित रकबा से अधिक रकबा में नियम विरूद्ध तरीके से रेत का खुदाई कार्य करा रहे है। जिसका कई क्षेत्रों में विरोध भी किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी यह जांच करने रेत खदान स्थल पर कभी नहीं पहुंच रहे है।
 ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वन भूमि में भी जमकर रेत निकाला जा रहा है। वाहनों के आने जने के लिए पेड़ों केा काटकर रास्ते बनाये गये है। जिससे वनों को नुकसान पहुॅचा है पर वन विभाग भी किसी तरह की कार्यवाही इस दिशा में नहीं कर रही है।

तहसीलदार ने कलेक्टर को प्रतिवेदन किया प्रेषित
भरतपुर तहसील क्षेत्र. के ग्राम हरचौका के ग्रामीणों के द्वारा  6 फरवरी को अवैध रेत उत्खनन केा लेकर चक्का जाम व धरना प्रदर्शन की एक दिन पूर्व दी थी। आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया था कि हरचौका में ठेकेदार को मवई नदी से जितना रकबा रेत उत्खनन के लिए आबंटित किया गया उससे ज्यादा रकबा में रेत का उत्खनन नियम विरूद्ध तरीके से किया जा रहा है। हल्का पटवारी ने तहसीलदार को सौंपे अपने प्रतिवेदन में भी इस बात का उल्लेख किया है कि आबंटित रकबा से अधिक में रेत का उत्खन किया जा रहा हैं।

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में यह भी बताया कि बड़े स्तर पर रेत उत्खनन किये जाने के कारण कुएॅ हैंडपंप सूख रहे है गर्मी की शुरूआत होने वाली है ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है अवैध रेत उत्खनन बंद कराया जाये। इस संबंध में पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर तहसीलदार ने कलेक्टर खनिज शाखा को प्रतिवेदन प्रेषित कर अवैध उत्खनन से उत्पन्न होने वाली संभावित स्थिति को अवगत कराया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news