कोरिया

चंपादेवी ने कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति पर काम करने की सलाह दी
15-Feb-2021 6:37 PM
 चंपादेवी ने कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति पर काम करने की सलाह दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 15 फरवरी।
पूर्व विधायक चंपादेवी पावले कोरोना महामारी के बाद दूरस्थ वनांचल क्षेत्र रामगढ़ के ग्राम सिंघोर पहुंची। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों को दौरा किया। लोगों से मिली और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें आगे की रणनीति पर काम करने की सलाह भी दी।

भरतपुर सोनहत विधानसभा में भाजपा की पूर्व विधायक चंपादेवी पावले सक्रिय रूप से लोगों की बीच पहुंच रही है। सोनहत के दूरस्थ क्षेत्र रामगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों को लंबा दौरा किया। उन्होंने ग्राम सिंघोर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, पोलिंग बूथ के संयोजक, सह संयोजक, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों से मुलाकात की और उन्हें केन्द्र की  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उनसे आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगो को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास करें। इसके अलावा भाजपा को और मजबूत बनाने को लेकर भी मंथन किया गया। उनके साथ इस अवसर पर विभिन्न मंडलों से आए मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पोलिंग बूथ के संयोजक, सह संयोजक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news