कोरिया

शिवशक्ति यज्ञ के बीच शिवरात्रि की तैयारी
09-Mar-2021 4:34 PM
शिवशक्ति यज्ञ के बीच शिवरात्रि की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 9 मार्च। शहर के प्रेमाबाग मंदिर परिसर में बीते 4 मार्च से शिवशक्ति महायज्ञ चल रहा है। पहले दिन विशाल कलश यात्रा के साथ शिवशक्ति महायज्ञ की शुरूआत की गयी। 
कलश यात्रा प्रेमाबाग मंदिर परिसर से शुरू होकर जनपद तिराहा होते हुए मुख्य घड़ी चौक, सिविल लाईन, एसईसीएल तिराहा होते हुए वापस यज्ञ स्थल पहॅुच कर समाप्त हुई। कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुण शामिल हुए। 
उक्त आयोजन देवराहा बाबा सेवा समिति बैकुण्ठपुर के तत्वाधान में आयोजित की गई है। यह आयोजन आगामी  12 मार्च को पूर्णाहूति के साथ संपन्न होगा। अंतिम दिवस कार्यक्रम स्थल पर विशाल भण्डारा का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर प्रतिदिन अपरान्ह के समय कथा वाचन भी किया जा रहा है। जिसमें शहर सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
 
शहर के सबसे पुराने प्रेमाबाग शिव मंदिर परिसर में देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में बीते 4 मार्च से शिवशक्ति महायज्ञ चल रहा है इसी बीच  11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व भी पड रहा है जिसकी भी इसके साथ तैयारियां की जा रही है। 
यह विशेष संयोग बन रहा  है कि प्रेमाबाग के प्राचीन शिवमंदिर परिसर में शिवशक्ति महायज्ञ चल रहा है और इसी बीच महाशिवरात्रि का पर्व पड़ रहा हैं ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियॉ जोर-शोर से की जा रही है। इस अवसर पर यहॉ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडने की संभावना है।
 
कई स्थानों पर मेले 
महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारियॉ शुरू हो गयी है। जिले में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते है। वहीं जिले में कई धार्मिक आस्था के केंद्र ऐसे है जहॉ महाशिवरात्रि के अवसर पर मेरे का आयोजन भी किया जाता है। महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर अनेक आस्था केंद्रों में विशेष पूजा पाठ के अलावा श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भण्डारा का आयोजन भी किया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news