कोरिया

मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि का डीन ने किया निरीक्षण
09-Mar-2021 6:57 PM
 मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि का डीन ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 9 मार्च। मनेंद्रगढ़ में बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होता नजर आ रहा है। मंगलवार को मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चैनपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज हेतु चयनित भूमि का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, डॉ. लखन सिंह, डॉ. परमानंद अग्रवाल, एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर के साथ राजस्व टीम ने निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप व सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की सार्थक पहल एवं कलेक्टर कोरिया के सराहनीय प्रयास के चलते मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज हेतु चयनित भूमि का डीन डॉ. रमनेश मूर्ति के साथ मेडिकल एवं राजस्व अमले ने निरीक्षण किया। डीन डॉ. मूर्ति ने बताया कि अभी एक निश्चित धारण बना पाना मुश्किल है। राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों  के द्वारा उन्हें स्थल दिखाया गया है। जगह की प्रारंभिक समीक्षा कर रहे हैं। तात्कालिक रूप से अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। जरूरत पड़ेगा तो फिर आएंगे। डॉ. मूर्ति ने बताया कि  एमसीआई मापदंड के हिसाब से मरीजों के हित जनभावनाओं के हिसाब से आगे को देखते हुए 20 साल की आवश्यकता को ध्यान में रखकर और जमीन की स्थिति लोकेशन इन सभी को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा।

बहरहाल मनेंद्रगढ़ में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर राज्य शासन की गंभीरता का इस बात से पता चलता है कि मुख्यमंत्री सचिवालय के अवर सचिव की ओर से 24 दिसंबर 2020 को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में अगला मेडिकल कॉलेज मनेंद्रगढ़ तहसील के चैनपुर में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी मार्ग में खोले जाने की घोषणा की गई है।

अवर सचिव के द्वारा उक्त प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रगति से समय-समय पर अवगत कराए जाने को कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news