कोरिया

मौसमी बीमारी के बढ़े मरीज
11-Mar-2021 6:32 PM
मौसमी बीमारी के बढ़े मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर,11 मार्च। मौसम में बदलाव का असर लोगों के सेहत पर पड रहा है। मौसम परिवर्तन होने के कारण लोगों का स्वास्थ्य भी गडबड हो रहा है जिनमें बच्चे युवा बुजुर्ग सभी प्रभावित होकर अस्पताल पहुॅच रहे है।

जानकारी के अनुसार इस समय जिला अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे स्वास्थ्यगत कारणों से प्रभावित होकर अस्पताल उपचार कराने हेतु पहुॅच रहे है। इस दौरान लोगों को मौसम परिवर्तन होने के कारण जुकाम के साथ वायरल फीवर प्रभावित कर रहा है। जिससे परेशान होकर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के द्वारा उपचार कराने हेतु जिला अस्पताल पहुॅच रहे है। यही कारण है कि  सुबह अस्पताल की ओपीडी खुलने के साथ ही यहॉ लोगों की कतार लगना शुरू हो जाता है।

ज्यादातर लोगों केा मौसमी बुखार चपेट में ले रहा है। इस सीजन में प्रतिवर्ष लोगों का स्वास्थ्य मौसम के प्रभाव के कारण बिगडता है। गर्मी की शुरूआत हो गयी है इस दौरान लोगों का स्वास्थ्य जल्द प्रभावित होता है। यदि समय रहते उपचार नही कराते है तो स्थिति बिगडती जाती है। यही कारण है कि जिला अस्पाल के ओपीडी में सुबह से दोपहर तक लोगों की भीड रहती है जिनमें सबसे ज्यादा बच्चों केा बुखार उल्टी की शिकायत हो रही है। इसके अलावा बडे लोगों में बुखार की शिकायत बढ गयी है। जॉच के बाद ज्यादातर लोग तो अपने घर चले जा रहे है लेकिन कई ऐसे मरीज भी है जिन्हे जॉच के बाद भर्ती करना पड रहा है। जिला चिकित्सालय में इस दौरान सभी बेड लगभग फूल हेा गये है। उल्लेखनीय है कि गर्मी के सीजन में बुखार के साथ मलेरिया का असर भी ज्यादा बढ जाता है।

बेहतर सुविधा की आस में शहर के अस्पताल में

कोरिया जिले के हर पंचायत क्षेत्र में सरकार अस्पताल की सुविधा है लेकिन कई जगहों पर पर्याप्त चिकित्सक व चिकित्सा स्टाफ की कमी है साथ ही जॉच सुविधा का भी अभाव होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लेाग भी अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में सुविधा न होने पर बेहतर सुविधा की आस में शहर के अस्पताल में पहुॅच रहे है।

यही कारण है कि ब्लाक मुख्यालयों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जिला अस्पताल में ही बेहतर सुविधा है जिस कारण उक्त अस्पतालों में मरीजों की भीड लगातार बढ रही है। बीते कई दिनों से जिर्ला अस्पताल में मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढोतरी हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news