कोरिया

बैकुण्ठपुर : कोरोना के मरीज बढ़ रहे
20-Mar-2021 4:41 PM
बैकुण्ठपुर : कोरोना के मरीज बढ़ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, कोरिया, 20 मार्च। 
कोरिया जिले में कोरोना संक्रमण में फिर से बढोतरी होना शुरू हो गया है इसके बाद भी लोगों के द्वारा बचाव के उपायों को नही अपनाया जा रहा है जिससे कि संक्रमण बढने का खतरा बना हुआ है।  
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार  18 मार्च को कोरिया जिले में कुल  36 की संख्या में कोरोना पाजिटिव  पाये गये जिनमें से शहरी क्षेत्र से  28 तथा ग्रामीण क्षेत्र से  8 की संख्या में पाजिटिव प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमें शहरी क्षेत्र चिरमिरी से ही 24 की संख्या में पाजिटिव प्रकरण पाये गये। 

जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र शिवपुर चरचा में इस दिन  1, मनेंद्रगढ से  3 पाजिटिव पाये गये। वही ग्रामीण क्षेत्र बैकुण्ठपुर में 1, मनेंद्रगढ में  3 सोनहत में 1 तथा जनकपुर में  3 पाजिटिव प्रकरण सामने आये। इस तरह इस दिनॉक तक जिले में अब तक कुल कोरोना पाजिटिव  की संख्या 5666 हो गयी। वही एक्टिव केस 109 हो गयी।

अब तक जिले में कोविड से  43 लोगों की मौत की जानकारी है। इसी तरह दूसरे दिन  19 मार्च को कोरिया जिले में  10 की संख्या में पाजिटिव मामले आये। बीते कुछ दिनों से कोरिया जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। जबकि मार्च माह के शुरूआती सात दिनों तक एक अंको में ही कोरोना पाजिटिव मिल रहे थे लेकिन चालू माह के दूसरे पहले सप्ताह के बाद दो अंकों में कोरोना पाजिटिव  मिलने लगे जिसके बाद से लगातार प्रतिदिन दो अंकों में ही कोरोना पाजिटिव केस सामने आ रहे है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और सुरक्षात्मक उपाय अपनाकर ही सार्वजनिक स्थलों पर निकलने की जरूरत है।

लापरवाही से बढ ऱहा संक्रमण
कोरिया जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार शहरी क्षेत्रों में पाजिटिव  प्रकरण अधिक संख्या में मिल रहे है इसके बावजूद प्रशासनिक कडाई नही दिखाई देती है जिसके कारण लोग अब कोरोना से बचाव के उपाय को अपनाने को लेकर लापरवाह हो गये है। 
जानकारी के अनुसार अब सार्वजनिक स्थलों पर बहुत कम लोगों द्वारा मास्क का उपयोग किया जाता है वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी  सार्वजनिक स्थलों पर देखने को नही मिल रहा है। शिवपुर चरचा नगर पालिका परिषद द्वारा लोगों में जागरूकता के लिए मुनादी कराई जा रही है कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर पाये जाने पर  जुर्माने की राशि से दंडित किया जायेगा लेकिन यह सिर्फ मुनादी तक ही सीमित है। यहॉ भी लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घुमते पाये जाते है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news