कोरिया

ओडिशा से पहुंंची 15 टन ऑक्सीजन
26-Apr-2021 6:50 PM
ओडिशा से पहुंंची 15 टन ऑक्सीजन

कोरिया में 9 दिन में अब तक 24 मौतें 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुुंठपुर, 26 अप्रैल।
कोरिया जिले मे बीते 9 दिन में अब तक 24 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन बनाने के 14 अप्रैल तक 46 मौत थी, जो 24 अप्रैल को बढक़र 70 हो गई। वहीं संभाग के इकलौते विद्या ऑक्सीजन प्लांट में 15 टन लिक्विड ऑक्सीजन ओडिशा से कल पहुंची। जिससे ऑक्सीजन की कमी की समस्या भी अब दूर हो चुकी है।

जिले में चिरमिरी का शहरी क्षेत्र हॉट स्पॉट बना हुआ है, यहां बीते तीन-चार दिन से 100 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। चिरमिरी में 23 अप्रैल को 152, 24 अप्रैल को 123, और 25 अप्रैल को 104 पाजिटिव मरीज पाए गए। इसके अलावा होम आईसोलेशन में अब 2405 लोगों का रखा गया है। जबकि कोविड के 5 केन्द्रों में अब तक 104 बेड रिक्त है। मतलब साफ है बेड और ऑक्सीजन की किल्लत यहां नहीं है, दवाओं और इंजेक्शन को लेकर प्रशासन को पारदर्शिता बरतनी चाहिए। ताकि मरीज परेशान ना हो सके।

कोरिया में 9 दिन में 24 मौतें
प्रतिदिन आने वाली सरकारी बुलेटिन के अनुसार 15 अप्रैल से 24 अपै्रल के बीच 24 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। 25 मार्च को जिले में कोई मौत नहीं हुई है। 14 अप्रैल तक जिले में 46 मौत दर्ज की गई थी, जो 24 अप्रैल को बढक़र 70 हो गई। बीते वर्ष कोविड अस्पताल बैकुुंठपुर में मात्र 4-5 मौत ही हुई थी, जबकि बीते 9 दिनों में 10 से 12 मौत हो चुकी है, बाकि मौतें अंबिकापुर और रायपुर रेफर करने के बाद वहंा हुई है। जबकि यहां का पूरा स्टाफ पूरी मेहनत और लगन से मरीजों की देखभाल में जुटा हुआ है, यहां रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है।

सरगुजा संभाग के पांचों जिलों के लिए राहत भरी खबर
जानकारी के अनुसार संभाग के इकलौते विद्या ऑक्सीजन प्लांट में 15 टन लिक्विड ऑक्सीजन ओडिशा से कल पहुंची। इस क्वांटिटी में लगभग 4000 बड़े सिलेंडर रिफिल किये जा सकेंगे। आज से पूरे सरगुजा संभाग में ऑक्सीजन सप्लाई और दुरुस्त हो जाएगी और फास्ट रिफलिंग होगी। प्लांट में अब कम्प्रेस्ड आक्सीजन के अलावा लिक्विड टैंक से भी सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस प्रकार प्लांट से आक्सीजन सप्लाई डबल हो जाएगी और कम समय अस्पतालों तक पहुचेगी। कम्प्रेस्ड प्लांट में अभी 40 मिनट में 36 सिलेंडर रिफिलिंग की क्षमता है, लिक्विड टैंक से सप्लाई शुरू होने के 20 मिनट में 24 सिलेंडर और रिफलिंग हो सकेंगे। पिछले 24 घंटे में प्लांट में लगभग 700 सिलेंडर रिफिल किए गए हैं, पर अब 1200 सिलेंडर रिफलिंग होंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news