कोरिया

विधायक ने सुदूर ग्रामीण अंचलों में दी दस्तक
06-May-2021 6:16 PM
विधायक ने सुदूर ग्रामीण  अंचलों में दी दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 मई।
शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण अंचलो में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर जहाँ जिला प्रशासन सजग बना हुआ है वही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इन इलाकों का दौरा कर  लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हंै। 

ऐसे दौरा कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बुधवार को जनपद पंचायत खडग़वां के ग्राम पंचायत भूकभुकी, आमदण्ड, जट्टारी, मुकुंदपुर, उधनापुर ग्राम पहुंचकर उनका हालचाल जाना। राज्य शासन के आदेश पर दो माह के नि:शुल्क राशन वितरण की जानकारी लेते हुए ,पंचायत भवन, पीडीएस भवन एवं नवीन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय सरपंच, सचिव से उनके पंचायतों की समस्या की जानकारी ली एवं ग्राम पंचायतों में मिल रहे राशन कार्ड बनाने समस्या से  जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए त्वरित निराकरण की बात कहते हुए.इस महामारी के विकराल समय में हर अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाने की बात कही और कटे हुए राशन कार्ड को तत्काल जोड़ कर उन्हें लाभ देने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news