कोरिया

अब रोज 100 लोगों को टीका
10-May-2021 11:47 AM
 अब रोज 100 लोगों को टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 9 मई। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित मानस भवन में दूसरे दिन 18 प्लस लोगों का टीकाकरण का अभियान के तहत 9 मई को सुबह निर्धारित समय पर लोगो की भारी भीड जुट गयी थी लेकिन वैक्सिनेशन का कार्य शुरू नही हुआ था, जिसके बाद भाजयुमो ने मौके पर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद 100 लोगो का वैक्सिनेशन शुरू हो पाया।

इस संबंध में भाजयुमो के नेता शारदा प्रसाद गुप्ता का कहना है कि प्रशासन को यदि वैक्सिनेशन नहीं करना था तो पूर्व में सूचना दी जानी चाहिए थी, कोरोना कॉल में लोग अपने घरो से निकलकर यहां आ रहे है, भीड बढ गयी है, इसके लिए प्रशासन को पहले से व्यवस्था करनी चाहिए ताकि संक्रमण न फैले।

रविवार को मानस भवन में सुबह 9.30 बजे से काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, शनिवार को 250 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया था, परन्तु रविवार को वैक्सिनेशन नहीं होगा इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। काफी देर तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि वैक्सिन खत्म हो चुकी है, कल आएगी तक वैक्सिनेशन हो पाएगा, मौके पर पहुंच भाजूयमो के शारदा गुप्ता ने सीएमएचओ से चर्चा कीं, जिसके बाद खत्म वैक्सिन अचानक आ गई और 100 लोगों को वैक्सिनेशन करने स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, कुछ देर में तहसीलदार मनमोहन सिंह पहुंचें और लंबी लंबी लाइन से लगे लोगों को सोशल डिस्टेंिसग का पालन करने की हिदायत दी, उनके आने के बाद एसडीएम बैकुंठपुर भी मौके पर पहुंचें। यहां आज 100लोगो का वैक्सिनेशन किया गया।

जिले में 17 वैक्सीनेशन साइट

जिले भर मे जिला प्रशासन ने 17 वैक्सिनेशन साइट बनाई है। जिसमें बैकुंठपुर एपीएल के लिए मानस भवन, बीपीएल के लिए बैकुंठपुर के महलपारा स्थित आयुर्वेद अस्पताल, अन्त्योदय के लिए डुमरिया उपस्वास्थ्य केन्द्र, खडगवां में एपीएल के लिए एनआरसी भवन, बीपीएल और अंत्योदय के लिए प्राथमिक शाला बचरापोडी, भरतपुर मेें एपीएल के लिए सीएचसी जनकपुर, बीपीएल के लिए सामुदायिक भवन जनकपुर और अंत्योदय के लिए पीएससी बहरासी, मनेन्द्रगढ में एपीएल के लिए शा उ कन्या विद्यालय मनेन्द्रगढ, बीपीएल के लिए शाउमा विद्यालय (अजाक) और अंत्योदय के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र कठौतिया और सोनहत में एपीएल के लिए शा उ मा विद्यालय सोनहत, बीपीएल के लिए शामा विद्यालय सोनहत  और अंत्योदय के लिए शा प्रा शाला सोनहत, इसके अलावा नगर निगम चिरमिरी में कन्या शाला एकता नगर,, बीपीएल के लिए एसईसीएल होस्पिटल चिरमिरी और अंत्योदय के लिए शाउमा स्कूल हल्दीबाडी चिरमिरी का स्थान तय किया गया है। जहां प्रतिदिन मात्र 100 लोगो को टीका लगाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news