कोरिया

शराब की होम डिलीवरी प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता का परिचायक- पटवा
12-May-2021 5:00 PM
शराब की होम डिलीवरी प्रदेश सरकार  की अदूरदर्शिता का परिचायक- पटवा

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 मई।
एक ओर जहां जिंदगी के टीका के लिए लोग रोजाना घंटों कतार में खड़े हो रहे हैं, वहीं उनकी चिंता छोडक़र प्रदेश सरकार मदिरा प्रेमियों की चिंता में इस कदर डूबी हुई है कि वह शराब की होम डिलीवरी कर रही है। इससे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार की गंभीरता का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने शराब की होम डिलीवरी पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में आपदा की इस घड़ी में सरकार अपने निर्णय और कार्यप्रणाली से जनता की नजरों में गिरती जा रही है। सरकार का यह निर्णय उसकी अदूरदर्शिता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बड़े-बड़े वायदे किए थे। छत्तीसगढ़ में शराब बंदी का दंभ भरा था, लेकिन आज की स्थिति में जब प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। लोग एक-एक सांस के लिए संघर्ष कर रहे हैं और भूपेश सरकार शराब को लेकर अनोखी कार्ययोजना बना रही है। योजना भी ऐसी कि शराब के लिए ऑर्डर करिए सरकार आपके घर तक शराब पहुंचाने के लिए एक पैर पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज टीकाकरण के लिए युवा से लेकर बड़े-बुजुर्ग सभी कतार में खड़े हैं। ऐसे में सरकार को कायदे से घर-घर वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान करनी चाहिए, लेकिन वह घर-घर शराब पहुंचाने में समय बिताकर बीमारी से जूझ रहे लोगों को समय पर इलाज और टीका मुहैया न कराकर उन्हें मौत के आगोश में धकेल रही है। 

भाजपा नेता ने कहा कि जिनके घर पर शराब की होम डिलीवरी होगी, उस घर की महिलाओं और बच्चों पर क्या गुजरेगी, इसे आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने वर्तमान हालात को देखते हुए वैक्सीनेशन पर ज्यादा ध्यान देने और शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाए जाने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news