कोरिया

अंबिका ने वायरोलॉजी लैब का किया उद्घाटन
12-May-2021 5:44 PM
अंबिका ने वायरोलॉजी लैब का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 12 मई।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंंठपुर में 12 मई को वायरोलॉजी लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल रूप से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद ज्योत्सना महंत, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, शामिल रहे। यह क्षण कोरिया जिले के लिए कोरोना महामारी के दौर में उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में माना जा रहा है।

इस अवसर पर  सिंहदेव ने कहा कि वे इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का मुख्य रूप से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं यह लैब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा। 
जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में वायरोलॉजी लैब पहले ही बनकर तैयार हो गया था कुछ तकनीकी कमियों के चलते शुभारंभ होने में विलंब हुआ। इसके शुभारंभ के साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों का आरटीपीसीआर जांच का रास्ता खुल गया। इसके अभाव में आरटीपीसीआर के सैपलों की जांच जल्दी नही हो पा रही थी। पहले कोरोना मरीजों की जांच हेतु आरटीपीसीआर जॉच के लिए सैंपल अंबिकापुर भेजे जाते थे। 

जहां से रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था अब यह सुविधा जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में शुरू हो गयी। अब  जिले के मरीजों का त्वरित गति से आरटीपीसीआर जांच हो सकेगी और रिपोर्ट भी कुछ ही घंटों में प्राप्त होगा जिससे कि कोरोना संक्रमितों का उपचार भी जल्द शुरू हो सकेगा। 

गौरतलब है कि छग शासन के संसदीय सचिव व बैकुंठपुर के विधायक अंबिका सिंहदेव के प्रयास से ही जिले का पहला वायरोलॉजी लैब का शुभारंभ हो पाया जिसका लाभ जिले के कोरोना मरीजों को मिलना शुरू हो गया। वायरोलॉजी लैब के वर्चुअल शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सक शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news