कोरिया

विवाद बनी बुजुर्ग के हत्या की वजह, दो नाबालिग पकड़ाए
17-May-2021 5:21 PM
विवाद बनी बुजुर्ग के हत्या की वजह, दो नाबालिग पकड़ाए

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 मई
। विवाद को लेकर तैस में आए दो नाबालिगों ने पहले बुजुर्ग की हत्या की और बाद में मिट्टी तेल छिडक़कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया। पूछताछ में गुनाह कबूल किए जाने पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने किशोर न्यायालय बैकुंठपुर रिमांड पर भेज दिया है।

13 मई को मनेंद्रगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मार्ग में इमलीगोलाई के पास फॉरेस्ट नाका के सामने ग्राम डोमनापारा ठिहाई पारा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग मान सिंह उर्फ जेठू को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर जलाकर बाहर से ताला लगाकर चले गए हैं। पुलिस द्वारा फॉरेंसिंक टीम के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। संदेही व्यक्तियों पर निगरानी हेतु एक टीम लगाई गई। इस दौरान साक्ष्यों के आधार पर संदेही बालकों से पूछताछ की गई। 

पूछताछ में बालकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मृतक और उनके बीच विवाद होता रहता था। घटना दिवस की दरम्यानी रात को विवाद होने पर मिट्टी तेल डालकर आग से जलाना व बाहर से ताला लगाकर चाबी को फेंकना बताया गया। आरोपियों की निशानदेही पर नहर के पास से ताला की चाबी व हत्या में प्रयुक्त लोहे का छड़ बरामद किया गया। पुलिस द्वारा अपराध घटित पाए जाने पर विधि विरूद्ध बालकों को किशोर न्यायालय बैकुंठपुर रिमांड पर भेजा गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news