कोरिया

अस्पताल व तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र का जायजा
17-May-2021 6:39 PM
अस्पताल व तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 मई। सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी तथा बिहारपुर सहित तेंदूपत्तेाा संग्रहण केंद्र व ओला प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

विधायक ने ओलावृष्टि व तूफान से हुए नुकसान का आंकलन कर संबंधित विभाग को जल्द से जल्द मुआवजा तैयार कर क्षतिपूर्ति देने के निर्देश दिए। विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी एवं बिहारपुर में पहुंच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अमंके साथ बैठक लेकर मरीजों के इलाज व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेकर दवाईयों की उपलब्धता, टीकाकरण, कोरोना जांच सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में होने वाली कमियों से अवगत हुए तथा  स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विधायक गुलाब कमरो ने कछौड़ समिति अंतर्गत बिरौरीडांड़ व पहाड़हसवाही के तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र फड़ का निरीक्षण किया तथा फड़ पर मौजूद मुंशी व तेंदूपत्ता संग्राहकों से वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव, बीमारी न छिपाकर जल्द जांच करा उपचार कराने, अफवाहों से दूर रहकर टीकारण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करें तथा बिना किसी भ्रम व अफवाह के अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं जिससे कोरोना महामारी को समाप्त किया जा सके। विधायक कमरो ने ग्रामीणों सहित तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ताओं से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की बात कही।

विधायक ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुटरा में ओलावृष्टि से हुई क्षति का निरीक्षण कर ग्राम सलवा, अगरियाबहरा व पीपरटोला में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से किसानों, ग्रामीणों के घरों के छप्पर,  सीट, धान, उड़द, मक्का सहित सब्जी की क्षति का जायजा लेकर संबंधित विभाग को नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा बनाकर क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया।

कोविड केयर सेंटर में लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

कोविड मरीजों  के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधायक कमरो कोविड केयर सेंटरों का लगातार निरीक्षण कर कोविड मरीजों की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। रविवार की शाम वे कोविड केयर सेंटर सेंट्रल हॉस्पिटल आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने सीएमओ डॉ. नम्रता सिंह  के साथ केंद्रीय चिकित्सालय स्थित कोविड केयर हास्पिटल में तैनात डॉक्टरों से आवश्यक चर्चा कर ऑक्सीजन पाईप लाईन सहित मरीजों के उपचार व सुविधाओं का जायजा लेकर कोविड मरीजों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news