कोरिया

8 करोड़ 81 लाख के वेलफेयर फंड से होगा रेल कर्मियों और परिवार का टीकाकरण
17-May-2021 6:41 PM
8 करोड़ 81 लाख के वेलफेयर फंड से होगा रेल कर्मियों और परिवार का टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 मई। नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन एवं रेलवे रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की लगातार मांग और प्रयास के कारण बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक ने रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार को टीकाकरण कराने हेतु वेलफेयर फंड से 8 करोड़ 81 लाख 71 हजार 20 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

रेलवे मजदूर कांग्रेस  मनेंद्रगढ़ के शाखा सचिव राजेश खोब्रागड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री केएस मूर्ति एवं महाप्रबंधक बिलासपुर से लगातार पत्राचार एवं चर्चा कर रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार के लिए टिकाकरण  कराने हेतु यह राशि स्वीकृति प्रदान कराई गई है। महामंत्री मूर्ति के अनुसार नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (एनएफआईआर) के महामंत्री डॉ. राघवैया के मांग अनुसार रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को 18 से 44 वर्ष तक के रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए रेलवे द्वारा टीकाकरण अभियान चलाने निर्देशित किया है। महामंत्री राघवैया द्वारा 22 अप्रैल  एवं 12 मई 2021 को रेलवे मंत्री एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के सामने सभी रेल कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान कराने हेतु लिखित मांग रखी थी। वे लगातार रेलवे बोर्ड से चर्चा करते रहे जिसके परिणामस्वरूप 14 मई 2021 को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डॉ. एम. राघवैया की मांग को मानते हुए रेलवे द्वारा टीकाकरण अभियान का आदेश सभी महाप्रबंधक को जारी किया गया है। 

रेलवे बोर्ड आदेश के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल प्रशासन द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष कर्मचारियों एवं सभी रेल कर्मचारियों के परिवार जनों के लिए टीकाकरण अभियान को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए जोनल कर्मचारी संहिता निधि (वेलफेयर फंड ) से इस कर्ज को उठाने का निर्णय किया है। इस राशि से जोनल हेड क्वार्टर में इस वर्ग में 550 कर्मचारी एवं 1 हजार 456 परिवारजनों, बिलासपुर डिवीजन में 10 हजार 769 कर्मचारी एवं 21 हजार 654 परिवारजनों, कंस्ट्रक्शन विभाग में 350 कर्मचारी एवं 642 परिवारजनों, रायपुर डिवीजन में 3 हजार 9 कर्मचारी एवं 9 हजार 843 परिवारजनों, रायपुर वर्कशॉप में 1 हजार 184 कर्मचारी व 1 हजार 240 परिवारजनों, नागपुर डिवीजन में 5 हजार 951 कर्मचारी, 12 हजार 89 परिवारजनों, मोतीबाग नागपुर वर्कशॉप में 180 कर्मचारी एवं 571 परिवारजनों, नागपुर कंस्ट्रक्शन विभाग में 140 कर्मचारी एवं 350 परिवारजनों कुल 22 हजार 132 कर्मचारी एवं 47 हजार 845 परिवार जनों के लिए टीकाकरण होगा।

एनएफआईआर एवं मजदूर कांग्रेस का मांग को मानते हुए टीकाकरण अभियान में सकारात्मक कदम उठाने के लिए रेल प्रशासन को आभार व्यक्त करता है।

रेलवे मजदूर कांग्रेस के बिलासपुर मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार, नागपुर मंडल समन्वयक पितांबर लक्ष्मी नारायण, रायपुर मंडल समन्वयक बी. विजय कुमार ने एनएफआईआर के महामंत्री राघवैया, बिलासपुर रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री मूर्ति, बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर सुखविंदर सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 17 मई। नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन एवं रेलवे रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की लगातार मांग और प्रयास के कारण बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक ने रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार को टीकाकरण कराने हेतु वेलफेयर फंड से 8 करोड़ 81 लाख 71 हजार 20 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

रेलवे मजदूर कांग्रेस  मनेंद्रगढ़ के शाखा सचिव राजेश खोब्रागड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री केएस मूर्ति एवं महाप्रबंधक बिलासपुर से लगातार पत्राचार एवं चर्चा कर रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार के लिए टिकाकरण  कराने हेतु यह राशि स्वीकृति प्रदान कराई गई है। महामंत्री मूर्ति के अनुसार नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (एनएफआईआर) के महामंत्री डॉ. राघवैया के मांग अनुसार रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को 18 से 44 वर्ष तक के रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए रेलवे द्वारा टीकाकरण अभियान चलाने निर्देशित किया है। महामंत्री राघवैया द्वारा 22 अप्रैल  एवं 12 मई 2021 को रेलवे मंत्री एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के सामने सभी रेल कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान कराने हेतु लिखित मांग रखी थी। वे लगातार रेलवे बोर्ड से चर्चा करते रहे जिसके परिणामस्वरूप 14 मई 2021 को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डॉ. एम. राघवैया की मांग को मानते हुए रेलवे द्वारा टीकाकरण अभियान का आदेश सभी महाप्रबंधक को जारी किया गया है। 

रेलवे बोर्ड आदेश के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल प्रशासन द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष कर्मचारियों एवं सभी रेल कर्मचारियों के परिवार जनों के लिए टीकाकरण अभियान को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए जोनल कर्मचारी संहिता निधि (वेलफेयर फंड ) से इस कर्ज को उठाने का निर्णय किया है। इस राशि से जोनल हेड क्वार्टर में इस वर्ग में 550 कर्मचारी एवं 1 हजार 456 परिवारजनों, बिलासपुर डिवीजन में 10 हजार 769 कर्मचारी एवं 21 हजार 654 परिवारजनों, कंस्ट्रक्शन विभाग में 350 कर्मचारी एवं 642 परिवारजनों, रायपुर डिवीजन में 3 हजार 9 कर्मचारी एवं 9 हजार 843 परिवारजनों, रायपुर वर्कशॉप में 1 हजार 184 कर्मचारी व 1 हजार 240 परिवारजनों, नागपुर डिवीजन में 5 हजार 951 कर्मचारी, 12 हजार 89 परिवारजनों, मोतीबाग नागपुर वर्कशॉप में 180 कर्मचारी एवं 571 परिवारजनों, नागपुर कंस्ट्रक्शन विभाग में 140 कर्मचारी एवं 350 परिवारजनों कुल 22 हजार 132 कर्मचारी एवं 47 हजार 845 परिवार जनों के लिए टीकाकरण होगा।

एनएफआईआर एवं मजदूर कांग्रेस का मांग को मानते हुए टीकाकरण अभियान में सकारात्मक कदम उठाने के लिए रेल प्रशासन को आभार व्यक्त करता है।

रेलवे मजदूर कांग्रेस के बिलासपुर मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार, नागपुर मंडल समन्वयक पितांबर लक्ष्मी नारायण, रायपुर मंडल समन्वयक बी. विजय कुमार ने एनएफआईआर के महामंत्री राघवैया, बिलासपुर रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री मूर्ति, बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर सुखविंदर सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news