कोरिया

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से मिल रहे संक्रमित, घर-घर सर्वे की जरूरत
17-May-2021 8:12 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से मिल रहे संक्रमित,  घर-घर सर्वे की जरूरत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 17 मई। कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के कलेक्टर को लिखे पत्र के 15 दिन बाद प्रधानमंत्री ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर सर्वे करने की बात कही है, परन्तु जिला प्रशासन अभी तक इस ओर नहीं कदम बढ़ा सका है।

वहीं 1 मई से 16 मई तक ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़ों पर नजर डाले तो जिले के भरतपुर में कोरोना के लक्षण वालों की जांच बेहद कम है। बीते 16 दिन में मात्र 2119 लोगों की ही जांच की गई हैं, जिनमें 467 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे भरतपुर में संक्रमितों का प्रतिशत 22.03 देखा जा रहा है।

इन दिनों बैकुंठपुर ग्रामीण में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है, यहां सबसे ज्यादा प्रभावित बुढार, सांवारांवा, छिंदिया, खरवत, चारपारा के साथ कई ग्राम पंचायतों में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हं।, हर सेक्टर पर पदस्थ हेल्थवर्कर के पास संक्रमितों की सूची उपलब्ध हो चुकी है। दूरी बनाकर उनका हाल लिया जा रहा है। वहीं ज्यादातर संक्रमित होम आईसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे है। वहीं बीते 16 दिन में सोनहत में सबसे ज्यादा संक्रमण दर 27.05, बैकुंठपुर 25.09, भरतपुर 22.03, खडगवां 16.14 और सबसे कम मनेन्द्रगढ 11.37 प्रतिशत देखा जा रहा है। यदि टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी तो ज्यादा मामले सामने आएगे और उनका उपचार भी सही तरीके से जल्दी हो सकेगा।

कई दुकानों को मिली छूट, नियमों का पालन जरूरी

चौथे चरण के लॉकडान में प्रशासन द्वारा कई व्यावसायिक गतिविधियों को निर्धारित समय तक शर्तो के अधीन खोलने की छूट दे दी है। सोमवार को बैंकों में काफी भीड़ देखी गई। यहां ऐसी स्थिति में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है लेकिन कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही नहीं करते देखे गए। ऐसे में तय है कि संक्रमण पर जो बिल्कुल काबू नहीं पाया गया है और बढऩे की संभावना होती जा रही है।

कहां कुल कितने टेस्ट

तहसील    कुल टेस्ट            संक्रमित             प्रतिशत

सोनहत    2865         798           27.85

जनकपुर   2119         467           22.03

मनेन्द्रगढ़ 5664         644           11.37

बैकुुठपुर  9384         2355         25.09

खडग़वां    6992         1129         16.14

                27024        5393         19.95

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news