कोरिया

मनेंद्रगढ़ व जनकपुर के कोरोना सेंटर में 46 मरीजों ने जीती जंग
18-May-2021 6:01 PM
मनेंद्रगढ़ व जनकपुर के कोरोना सेंटर में 46 मरीजों ने जीती जंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़ , 18 मई। 
मनेंद्रगढ़ आमाखेरवा  सेंट्रल हॉस्पिटल स्थित कोविड केयर सेंटर में अभी तक भर्ती 38 कोविड मरीजों ने  कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज होकर सकुशल अपने घर गए हैं वहीं जनकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती 8 कोविड मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर अपने घर गए। वहीं कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने जिला प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन  के प्रति आभार प्रगट किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार  जिले के कोविड मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा  मिल सके, इसके लिए   कलेक्टर एस एन राठौर द्वारा  विशेष पहल की गई जिसके तहत  एसईसीएल प्रबंधन की मांग पर  सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ में विकासखंड मनेंद्रगढ़ सहित आसपास के  क्षेत्रों के  कोविड मरीजों को  बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध  कराने  हेतु 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर आमाखेरवा सेंट्रल मनेन्द्रगढ़  को अपनी हरी झंडी दी गई।  सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ के कोविड केयर सेंटर में अभी तक 179 कोविड मरीज पॉजिटिव आए जिसमें से भर्ती 38 मरीज कोरोना की जंग जीत कर पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए। सेंट्रल हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर में सीएमओ डॉ नम्रता सिंह, प्रभारी बीएमओ डॉ.विकास पोद्दार एवं उनकी पूरी टीम डॉ अतीक सोनी,डॉ गौरव गुप्ता, डॉ निवेदिता,डॉ चिनमय पटेल,डॉ वासुदेव,डॉ वामन,डॉ सुमनपाल सहित समस्त स्टाफ़ के द्वारा कोविड मरीजों का बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।  इसी तरह कोरिया कलेक्टर एस एन राठौर ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर के कोविड मरीजों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जनकपुर में 20 बिस्तररीय कोविड केयर सेंटर  का शुभारंभ किया जहां पर जनकपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कोविड मरीजों का बेहतर उपचार किया जा रहा है। जनकपुर कोविड केयर सेंटर में अभी तक 22 कोविड मरीज भर्ती हुए जिसमें से 9 मरीजों को रेफर कर दिया गया तथा 8 मरीज कोरोना की जंग जीत कर अपने घर डिस्चार्ज होकर चले गए एवं 5 मरीजों का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। जनकपुर कोविड केयर सेंटर में प्रभारी डॉक्टर इंद्रेश, डॉ. अमित पांडे, डॉक्टर चंदेल, डॉ साकेत, डॉक्टर मरकाम, डॉक्टर शिव पहल, डॉक्टर यशपाल मरावी एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा कोविड मरीजों को बेहतर रखरखाव व बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।  

कोविड केयर सेंटर में मिल रही चिकित्सा सुविधा से संतुष्ट नजर आए कोविड मरीज सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ के कोविड केयर सेंटर एवं जनकपुर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती होकर इलाज करा कर कोरोना की जंग जीत कर डिस्चार्ज हुए मरीज रहमत अली, रुपेश पटेल, गुलाब चंद्र, अफजल, पार्वती, समय लाल से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि कोविड केयर  सेंटर में तैनात डॉक्टरों व उनकी पूरी टीम के द्वारा मरीजों का बेहतर रखरखाव किया जाता है तथा समय पर खाना और दवाई उपलब्ध कराई जाती है बेहतर चिकित्सा सुविधा के कारण ही वे  कोरोना जैसे महामारी से जंग जीत पाए हैं। सरकारी कोविड केयर सेंटर में मरीजों के चिकित्सा सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है जिसके फलस्वरूप कोविड मरीज बेहतर चिकित्सा सुविधा पाकर डिस्चार्ज होकर सकुशल अपने घर लौट रहे हैं । वे कोविड  केयर सेंटर में मिल रही चिकित्सा सुविधा से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।
जिला प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन व केंद्रीय चिकित्सालय टीम द्वारा कोविड मरीजो के बेहतर ईलाज व सुविधाओं पर  विशेष ध्यान दिया जा रहा ह। 

विधायक ने जिला प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन के प्रति जताया आभार
कोविड केयर सेंटरों में कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध  कराने को लेकर सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने जिला प्रशासन, एसईसीएल प्रबंधन, केंद्रीय चिकित्सालय टीम व स्वास्थ्य अमलो का आभार व्यक्त कर सहृदय से  धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक  गुलाब कमरो ने केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ सीएमओ डॉ नम्रता सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ प्रभारी बीएमओ डॉ विकास पोद्दार एवं जनकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ राजीव कुमार रमन सिंह के नेतृत्व वाली स्वास्थ्य अमलो की टीम के प्रति आभार जताया है। विधायक गुलाब कमरो ने  क्षेत्र की जनता से कोरोना लक्षण आने पर तत्काल समय रहते ईलाज कराने एवं ज्यादा तबियत खराब होने पर कोविड हास्पिटल में अपना ईलाज कराने की अपील की है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news